प्रो कबड्डी लीग में मुंबई लेग के आखिरी दिन के पहले मैच में तेलुगु टाइटंस का मुकाबला यूपी योद्धा से हुआ। ये मुकाबला 20-20 से बराबरी पर छूटा। तेलुगु टाइटंस की एक बड़ी गलती के कारण आखिर में ये मुकाबला टाई हो गया। तेलुगु टाइटंस को अभी तक 5 मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है।
पहले हाफ की शुरूआत से ही तेलुगु टाइटंस ने बढ़त बना ली। सिद्धार्थ देसाई और सूरज देसाई दोनों ने शुरूआत में प्वाइंट्स लाकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। शुरूआती 10 मिनट तक तेलुगु टाइंटस की टीम 7-5 से आगे थी। हालांकि इसके बाद यूपी योद्धा ने दोनों देसाई भाईयों को टैकल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 11-11 से बराबर रहा। पहले हाफ में सिद्धार्थ देसाई ने 7 रेड में 4 प्वाइंट लिए, वहीं सूरज देसाई ने 3 प्वाइंट अपने नाम किए। यूपी योद्धा की तरफ से श्रीकांत जाधव ने पहले हाफ में सबसे ज्यादा 3 प्वाइंट लिए। मोनू गोयत और अमित को 2-2 प्वाइंट मिले।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और पहले 8 मिनट तक स्कोर 14-14 से बराबरी पर रहा। दोनों ही टीमों ने ज्यादातर डू और डाई रेड पर खेला। दूसरे हाफ के शुरूआती 12 मिनट तक दोनों टीमों में से किसी भी टीम को रेड प्वाइंट नहीं मिला। दोनों तरफ के डिफेंडर ही केवल चल रहे थे। 36वें मिनट स्कोर 18-18 से बराबरी पर था और यहां से कोई भी टीम जीत सकती थी। आखिरी मिनट तक भी स्कोर 19-19 से बराबर रहा और तेलुगु टाइटंस की आखिरी रेड डू और डाई थी और यूपी योद्धा की जीत पक्की लग रही थी लेकिन सिद्धार्थ देसाई ने इस रेड में टच प्वाइंट लेकर मैच को पलट दिया। यहां से 20-19 से तेलुगु टाइटंस की टीम जीत रही थी लेकिन इसी दौरान यूपी योद्धा को एक टेक्निकल प्वाइंट मिल गया और मैच टाई हो गया।
दरअसल जब तक मैच पूरी तरह समाप्त होने के लिए रेफरी की सीटी ना बन जाए तब तक बाहर बैठा हुआ कोई खिलाड़ी या कोच मैट पर आकर जश्न नहीं मना सकता। तेलुगु टाइटंस के कोच और खिलाड़ियों ने उत्साह में ये गलती कर दी और जीता हुआ मैच टाई हो गया।