अहमदाबाद में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन 7 के 39वें मैच में यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 35-33 से हराया। मैच बेहद रोमांचक रहा और इसका फैसला आखिरी रेड में हुआ एवं श्रीकांत जाधव ने टीम को जीत दिलाई। गत विजेता बेंगलुरु बुल्स की यह सात मैचों में तीसरी हार है, वहीं यूपी योद्धा ने सातवें मैच में दूसरी जीत हासिल की और अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बुल्स के पवन सहरावत ने मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और सुपर 10 सहित 15 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। यूपी योद्धा की तरफ से सुमित ने डिफेन्स में हाई 5 पूरा किया।
पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 15-15 से बराबर थी। बेंगलुरु बुल्स ने मैच में बढ़िया शुरुआत की थी और एक समय 6-1 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन चौथे मिनट में रोहित को सुपर टैकल करने के बाद यूपी योद्धा ने जबरदस्त वापसी की और पहले हाफ का अंत होते होते उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट भी कर दिया था। पहले हाफ में पवन सहरावत ने 9 अंक हासिल किये थे, जिसमें 3 अंक उन्हें डिफेन्स में टैकल से हासिल किये। यूपी योद्धा की तरफ से पहले 20 मिनट में मोनू गोयत, श्रीकांत जाधव और सुमित ने बढ़िया प्रदर्शन किया।
दूसरे हाफ में भी यूपी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 29वें मिनट में बुल्स को एक बार ऑल आउट करके उन्होंने मैच में 27-21 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन आखिरी के लम्हों में बुल्स ने मैच में जबरदस्त वापसी की और एक समय अंत सिर्फ एक अंक का था। हालाँकि आखिरी रेड में यूपी ने जीत दर्ज़ की और बुल्स को एक और झटका लगा। यूपी योद्धा की तरफ से श्रीकांत जाधव ने नौ और मोनू गोयत ने आठ अंक हासिल किये।
यूपी योद्धा का अगला मैच 14 अगस्त को अहमदाबाद में हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स का अगला मुकाबला 17 अगस्त को चेन्नई में तमिल थलाइवाज से होगा।