प्रो कबड्डी 2019, 132वां मैच: पवन सेहरावत के बड़े कारनामे के बीच यूपी की टीम ने होम लेग का अंत जीत के साथ किया

पीकेएल सीजन 7 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला
पीकेएल सीजन 7 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला

प्रो कबड्डी 2019 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में घरेलू टीम यूपी योद्धा बेंगलुरु बुल्स को 45-33 से हराते हुए अपने होम लेग का अंत किया। इस जीत के साथ यूपी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है, तो बुल्स की टीम छठे स्थान के साथ प्लेऑफ का अंत करेगी।

इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत ने इस सीजन में अपने 300 रेड पॉइंट्स पूरे किए और ऐसा करने वाले वो परदीप नरवाल के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने घरेलू टीम यूपी योद्धा के ऊपर 22-20 से बढ़त बनाई। दोनों ही टीमों के रेडर्स का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। बुल्स के लिए जहां उनके कप्तान पवन सेहरावत ने सुपर 10 लगाते हुए 11 अंक हासिल किए, तो यूपी के लिए सुरेंदर गिल ने 6, तो श्रीकांत जाधव ने 5 अंक हासिल किए। हालांकि यूपी के पूर्व कप्तान रिशांक देवाडिगा अपना खाता नहीं खोल पाए। पहले हाफ में दोनों ही टीमें एक-एक बार ऑलआउट हुई। यूपी की टीम चौथे मिनट में ऑलआउट हुई, तो बुल्स की टीम 11वें मिनट में ऑलआउट हुई। यूपी के लिए गिल ने बेहतरीन सुपर रेड लगाई और एक ही रेड में 4 डिफेंडर्स को आउट किया।

दूसरे हाफ की शुरुआत यूपी योद्धा ने बेहतरीन शुरुआत की और जल्द ही वो बुल्स को ऑलआउट करने के करीब आए थे। हालांकि बुल्स ने सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया था, लेकिन यूपी ने मैच के 23वें मिनट में बैंगलोर को ऑलआउट कर बढ़त बनाई। बुल्स ने वापसी का प्रयास काफी किया, लेकिन यूपी की टीम ने भी अपनी बढ़त को बरकरार ऱखा। उन्होंने शानदार तरीके से पवन सेहरावत को खुलकर खेलने नहीं दिया। यूपी ने मैच के 39वें मिनट में एक बार फिर बुल्स को आउट किया और अपनी जीत को पक्का किया। यूपी के लिए आशु सिंह ने हाई 5 लगाया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता