प्रो कबड्डी 2019 के 82वें मैच में यूपी योद्धा ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 33-26 से हराकर सीजन की सातवीं जीत दर्ज़ की। कोलकाता लेग के तीसरे दिन यूपी योद्धा के डिफेन्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और प्रो कबड्डी इतिहास में पहली बार उन्होंने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को हराया। गुजरात की टीम फ़िलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर ही है।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा की टीम 16-9 से आगे थी। नितेश कुमार और सुमित ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गुजरात के रेडर्स को बढ़त बरकरार रखने का मौका नहीं दिया। पहले हाफ में एक समय गुजरात की टीम 8-7 से आगे थी, लेकिन यूपी योद्धा ने जबरदस्त वापसी की और गुजरात की टीम पहले हाफ के अंत में ऑल आउट भी हो गई और यहीं से मुकाबला उनके हाथ से निकल गया।
दूसरे हाफ में सचिन के सुपर 10 की बदौलत गुजरात की टीम ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन यूपी ने भी अपनी बढ़त को कम नहीं होने दिया। गुजरात के कप्तान सुनील ने डिफेन्स में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और हाई 5 पूरा करते हुए अंक हासिल किये, लेकिन यूपी योद्धा के ऑलराउंड खेल के कारण टीम को हार से नहीं बचा सके। सचिन (10) और सुनील कुमार (7) के अलावा गुजरात की तरफ से कोई दो से ज्यादा अंक नहीं ला सका।
यूपी योद्धा की तरफ से सुमित ने हाई 5 पूरा किया और 5 अंक हासिल किये। उनके अलावा डिफेन्स में कप्तान नितेश कुमार ने 4 और आशु सिंह ने 2 अंक हासिल किये। श्रीकांत जाधव ने रेडिंग में 6 और रिशांक ने 5 अंक हासिल किये, वहीं सुरेंदर गिल ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैच में 6 अंक हासिल किये।
यूपी योद्धा का अगला मैच 16 सितम्बर को पुणे में जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का अगला मुकाबला 14 सितम्बर को पुणे में घरेलू टीम पुनेरी पलटन के खिलाफ होगा।