प्रो कबड्डी 2019 के 40वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धा को 36-33 से हराकर इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की और वो अंक तालिका में 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। यूपी योद्धा 17 अंकों के साथ नौवें स्थान पर गए हैं। हरियाणा के लिए मैच में विकास कंडोला ने सुपर 10 लगाया, तो सुनील ने बेहतरीन हाई 5 लगाया।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 16-12 से बढ़त बनाई। मैच की शुरुआत में यूपी योद्धा एक समय 3-0 से आगे थे, लेकिन यहां से हरियाणा की टीम ने बेहतरीन वापसी और यूपी के ऊपर दबाव बनाया। 12वें मिनट में जाकर हरियाणा ने मैच में पहली बार यूपी को ऑलआउट किया और मैच में बढ़त हासिल की। यूपी को उनके रेडर्स ने काफी निराश किया, वो लगातार तौर पर हरियाणा के ऊपर दबाव बनाने में नाकाम रहे। दूसरी तरफ पहले 20 मिनट में हरियाणा के रेडर्स और डिफेंडर्स काफी अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए।
दूसरे हाफ में भी यूपी की टीम ने बेहतरीन वापसी की और पहले 10 मिनट के अंदर हरियाणा की टीम को ऑलआउट किया और मैच में बढ़त बनाई। इसमें सुमित का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपने डफेंस के जरिए टीम को वापसी कराई। हरियाणा के लिए सुनील ने हाई 5 लगाया और अपनी टीम को ज्यादा पिछड़ने नहीं दिया। 37वें मिनट में मुकाबला 27-27 से बराबरी पर आ गया था। मैच के 40वें मिनट में हरियाणा ने यूपी को मैच में दूसरी बार ऑलआउट किया और अहम बढ़त बनाई। इसी के कारण उन्हें जीत मिली और यूपी को एक अंक से संतोष करना पड़ा।
यूपी योद्धा का अगला मुकाबला 19 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ, तो दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच 18 अगस्त को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ होगा। यह दोनों ही मैच चेन्नई में खेले जाएंगे।