प्रो कबड्डी 2019 के 125वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को 43-39 से हराते हुए अपने होम लेग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पुनेरी पलटन ने हार के साथ इस सीजन का अंत किया। यूपी की टीम 68 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पुणे की टीम 48 अंकों के साथ 9वें स्थान पर ही हैं।
इस मैच में यूपी योद्धा के पूर्व कप्तान रिशांक देवाडिगा ने प्रो कबड्डी में अपने 600 रेड पॉइंट्स पूरे किए, तो पुनेरी पलटन के मंजीत ने पीकेएल में अपने 250 और इस सीजन में 150 पॉइंट्स पूरे किए।
पहले हाफ में यूपी योद्धा का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने 29-14 की बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में घरेलू टीम ने पुनेरी पलटन को दो बार ऑलआउट किया और अपनी बढ़त में इजाफा किया। यूपी की रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों का ही प्रदर्शन अच्छा रहा। पुणे की टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया, क्योंकि यूपी ने अपने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आराम दिया हुआ था।
दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने भी बेहतरीन वापसी की और मैच के 22वें मिनट में यूपी योद्धा को ऑलआउट किया। इसके साथ ही उन्होंने दोनों टीमों के अंतर को कम करने का काम भी किया। इस बीच यूपी ने एक बार फिर पलटवार किया और वो पुणे को ऑलआउट करने के करीब भी आए। पुणे ने सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया। यूपी के कप्तान नितेश कुमार, पुण के कप्तान सुरजीत सिंह और अमित कुमार ने भी अपना हाई 5 पूरा किया। मैच के 37वें मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 37-37 की बराबरी पर आ गया था। अंत में यह मैच काफी करीबी गया, लेकिन अंत में यूपी ने इसमें जीत हासिल की।