प्रो कबड्डी लीग 2019 के 59वें मुकाबले में आज यूपी योद्धा ने पुनेरी पलटन को 35-30 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी योद्धा टॉप 7 में आ गई है। वहीं पुनेरी पलटन की टीम 19 प्वाइंट के साथ 11वें पायदान पर बनी हुई है। यूपी योद्धा ने आज स्टार रेडर मोनू गोयत को शामिल नहीं किया। इसके अलावा रिशांक देवाडिगा भी टीम में नहीं थे। वहीं पुनेरी पलटन ने से नितिन तोमर को शामिल नहीं किया गया।
पहले हाफ में श्रीकांत जाधव ने अपनी टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई और पहले 7 मिनट में 8 रेड प्वाइंट लिए।15वें मिनट तक 14-7 से यूपी योद्धा की टीम आगे थी। पुनेरी पल्टन के लिए मनजीत प्वाइंट ला रहे थे लेकिन बाकी रेडर्स और डिफेंडर्स का साथ नहीं मिल रहा था। हाफ टाइम तक यूपी योद्धा ने 16-9 से एक बड़ी बढ़त बना ली। पहले हाफ में यूपी की तरफ से श्रीकांत जाधव ने 8 प्वाइंट लिए, जबकि पुनेरी पलटन की तरफ से मनजीत ने सबसे ज्यादा 5 प्वाइंट लिए।
दूसरे हाफ की शुरूआत में मंजीत ने 3 लगातार प्वाइंट लाकर अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की। हालांकि इसके बावजूद 25वें मिनट तक 20-15 के स्कोर के साथ यूपी योद्धा 5 प्वाइंट से आगे थी। हालांकि दूसरे हाफ के पहले 7 मिनट में श्रीकांत जाधव सिर्फ 1 ही प्वाइंट ले पाए, लेकिन टीम का डिफेंस बढ़िया खेल रहा था। 31वें मिनट में यूपी ने पुनेरी पलटन को ऑल आउट कर 11 प्वाइंट की एक बड़ी बढ़त बना ली। वहीं इस दौरान श्रीकांत जाधव ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। वहीं मनजीत ने पुनेरी पलटन की तरफ से सुपर 10 लगाया। मनजीत ने पीकेएल में अपने 150 प्वाइंट और इस सीजन 50 प्वाइंट पूरे कर लिए हैं। मनजीत ने 38वें मिनट में यूपी को ऑलआउट कर स्कोर का अंतर सिर्फ 2 प्वाइंट कर दिया लेकिन आखिर पलों में डिफेंस की गलती से उन्हें मैच गंवाना पड़ा।
पुनेरी पलटन का अगला मुकाबला 30 अगस्त को तेलुगु टाइटंस से है। वहीं यूपी योद्धा का अगला मैच 1 सितंबर को बंगाल वॉरियर्स से है।