पटना में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का29वां मैच यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच 28-28 से टाई रहा। यूपी योद्धा के लिए यह लगातार दूसरा टाई है, वहीं पिछले मैच जीतने वाली तमिल थलाइवाज की यह इस सीजन में पहला टाई है। तमिल के कप्तान अजय ठाकुर ने मैच की आखिरी रेड में यूपी के कप्तान नितेश कुमार को आउट करते हुए इस मैच को टाई कराया और अपनी टीम को हार से बचाया।
पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा की टीम 16-11 से आगे थी। यूपी योद्धा की तरफ से पहले 20 मिनट में काफी बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। यूपी योद्धा की तरफ से रेडिंग में रिशांक देवाडिगा ने तीन और मोनू गोयत ने दो अंक हासिल किये, वहीं तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी ने पहले हाफ में तीन अंक हासिल किये। डिफेन्स में यूपी की तरफ से सुमित और आशु सिंह ने बढ़िया प्रदर्शन किया और टीम को बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। पहले हाफ में तमिल थलाइवाज एक बार ऑल आउट भी हुई।
दूसरे हाफ में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और 31वें मिनट में यूपी योद्धा के ऑल आउट होने से स्कोर 23-23 हो गया था। 36वें मिनट में स्कोर फिर से 26-26 के साथ बराबर हुआ। इसके बाद भी दोनों टीमों ने एक दूसरे को आगे नहीं जाने दिया और अंत में मुकाबला 28-28 से टाई रहा।
मैच में सबसे ज्यादा 5-5 अंक तमिल थलाइवाज के राहुल चौधरी और शब्बीर बापू ने लिए, वहीं यूपी की तरफ से रिशांक ने भी पांच अंक हासिल किये। डिफेन्स में तमिल की तरफ से मंजीत छिल्लर और यूपी के सुमित ने चार-चार अंक हासिल किये।
यूपी योद्धा का अगला मैच 9 अगस्त को पटना लेग में घरेलू टीम पटना पाइरेट्स से होगा, वहीं तमिल थलाइवाज का सामना 10 अगस्त को अहमदाबाद लेग के पहले दिन गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से होगा।