प्रो कबड्डी 2019: तमिल थलाइवाज के खिलाफ जीत के बाद यूपी योद्धा के कोच और कप्तान का बड़ा बयान

तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच के बाद यूपी योद्धा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच के बाद यूपी योद्धा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रो कबड्डी लीग के 101वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 से हरा दिया। यूपी योद्धा की टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में छठे से चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं तमिल थलाइवाज आखिरी पायदान पर बने रहेंगे।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी योद्धा के कोच ने कहा कि हमारी टीम लगातार अच्छा खेल रही है और यही कोशिश रहेगी कि आगे के मैचों में भी हम इसी तरह का प्रदर्शन करें। अगर कुछ मैचों में और हम जीत हासिल करते हैं तो फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम शुरुआत में ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हो गई थी। उन्हें लगा कि तमिल थलाइवाज इस सीजन अच्छा नहीं खेल रही है तो हम उन्हें आसानी से हरा देंगे। यही वजह रही कि हम शुरुआत में पिछड़ रहे थे। मोनू गोयत को लेकर कोच ने कहा कि वो अब बिल्कुल फिट हैं और आगे के मैचों में मैट पर नजर आ सकते हैं।

टीम के कप्तान नितेश कुमार ने कहा कि होम लेग से पहले इस तरह की जीत हमारा आत्मविश्वास और मजबूत करेगी। यू-मुंबा के खिलाफ हमें हार का सामना करना पड़ा था, उस मैच से हमने काफी कुछ सीखा। इस मैच में हमने शानदार खेल दिखाया और हम इसी लय को आगे भी बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा नितेश कुमार ने साथी डिफेंडर सुमित कुमार की भी तारीफ की जिन्होंने मैच में हाई फाइव लगाया। उन्होंने कहा कि सुमित टीम के लिए सीजन की शुरुआत से ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वो टीम के स्टार खिलाड़ी हैं।

आपको बता दें कि यूपी योद्धा अभी तक कुल 17 मुकाबले खेल चुकी है और 53 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। अभी टीम को अपने होम लेग में मुकाबले खेलने हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता