Pro Kabaddi League 2022: PKL के 9वें सीजन में 10 खिलाड़ी जो चौथी या उससे ज्यादा टीमों के लिए खेलने वाले हैं

Pro Kabaddi League के 9वें सीजन में कई खिलाड़ियों को मिली है नई टीम
Pro Kabaddi League के 9वें सीजन में कई खिलाड़ियों को मिली है नई टीम

PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के 9वें सीजन की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने वाली है। इससे पहले अगस्त की शुरुआत दो दिनों तक 9वें सीजन के लिए नीलामी देखने को मिली। ऑक्शन के बाद सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं और कई चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं। कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया गया तो कई प्लेयर्स को नई टीम मिल गई।

PKL इतिहास में काफी कम खिलाड़ी ही ऐसे हैं जोकि एक ही टीम के लिए सभी सीजन में खेले हैं। मौजूदा समय में नवीन कुमार और नितेश कुमार ही ऐसा बड़ा नाम ध्यान में आते हैं, जिनके बारे में कहा जा सकता है कि वो अपने करियर की शुरुआत से ही एक ही टीम के लिए खेले हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस सीजन में अपनी चौथी या उससे ज्यादा टीमों के लिए खेलने वाले हैं।

Pro Kabaddi League, PKL 9 में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जोकि 4 या उससे ज्यादा टीमों के लिए खेलने वाले हैं?

#) PKL में मोनू गोयत अभी तक बंगाल वॉरियर्स, पटना पाइरेट्स, हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा के लिए खेले हैं। तेलुगु टाइटंस उनकी 5वीं टीम होने वाली है।

#) PKL में सुरजीत सिंह अभी तक पुनेरी पलटन, यू मुंबा, बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के लिए खेले हैं। तेलुगु टाइटंस उनकी 5वीं टीम होने वाली है।

#) PKL में रविंदर पहल अभी तक दबंग दिल्ली, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स के लिए खेले हैं। सीजन 9 में तेलुगु टाइटंस उनकी 5वीं टीम होने वाली है।

#) PKL में जोगिंदर नरवाल अभी तक बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा, पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली के लिए खेल चुके हैं। हरियाणा स्टीलर्स उनकी 5वीं टीम होने वाली है।

#) PKL में दीपक निवास हूडा अभी तक तेलुगु टाइटंस, पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेल चुके हैं। इस सीजन वो बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलने वाले हैं, जोकि उनकी चौथी टीम होने वाली है।

#) PKL में राहुल चौधरी अभी तक तेलुगु टाइटंस, तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के लिए खेल चुके हैं। इस सीजन वो अपनी चौथी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने वाले हैं।

#) PKL में सुरेंदर नाडा अभी तक यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेल चुके हैं। इस सीजन वो बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलने वाले हैं और यह उनकी चौथी टीम होगी।

#) PKL में फज़ल अत्राचली अभी तक यू मुंबा, पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स के लिए खेल चुके हैं। सीजन 9 में पुनेरी पलटन उनकी चौथी टीम होगी।

#) PKL में अबोजार मिघानी अभी तक तेलुगु टाइटंस, गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के लिए खेले हैं और इस सीजन में वो अपनी चौथी टीम यूपी योद्धा के लिए खेलने वाले हैं।

#) PKL में रोहित कुमार अभी तक पटना पाइरेट्स, बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के लिए खेले हैं। इस सीजन वो गुजरात जायंट्स के लिए खेलने वाले हैं और यह उनकी चौथी टीम है।

आपको बता दें कि अजय ठाकुर, जीवा कुमार, मनजीत छिल्लर, मोहित छिल्लर, संदीप नरवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी 4 या उससे ज्यादा टीमों के लिए PKL खेल चुके हैं। हालांकि बतौर खिलाड़ी यह सब इस सीजन का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता