Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने वाली है। इस साल PKL का आयोजन बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में होने वाला हैं। सबसे खास बात यह है कि फैंस इस सीजन का लुत्फ सीधे स्टेडियम से उठा सकते हैं।PKL 9 का पहला मुकाबला गत विजेता दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा पहले दिन बेंगलुरु बुल्स vs तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच भी मुकाबला होगा।अभी 66 मैचों का ही शेड्यूल का ऐलान किया गया है, दूसरे हाफ में होने वाले मैचों का ऐलान अक्टूबर में किया जाएगा। इसके अलावा 7 से 27 अक्टूबर तक मुकाबले बैंगलोर में खेले जाएंगे, तो 28 अक्टूबर से पुणे लेग की शुरुआत होगी।सभी 12 टीमों को फैंस पहले दो दिनों में ही खेलते हुए देख पाएंगे। हर शुक्रवार और शनिवार को तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे।इस सीजन सभी टीमों में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले और कई टीमों के कोचिंग स्टाफ भी बदले हुए हैं। एक तरफ पवन सेहरावत PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदा था। इसके अलावा विकास कंडोला बेंगलुरु बुल्स, दीपक हूडा बंगाल वॉरियर्स, राहुल चौधरी जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने वाले हैं। परदीप नरवाल एक बार फिर यूपी योद्धा के लिए खेलने वाले हैं।Pro Kabaddi League के विजेताओं की बात की जाए, तो अभी तक पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा 3, जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी ने एक एक बार खिताबी जीत दर्ज की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि PKL 9 में कोई नई टीम चैंपियन बनती है, है, या पहले जीत चुकी 6 टीमों में से कोई खिताबी जीत दर्ज करता है।Pro Kabaddi League, PKL के 9वें सीजन का शेड्यूल इस प्रकार है:ProKabaddi@ProKabaddi ℙ𝔸ℝ𝕋 𝟙 𝕆𝔽 𝕋ℍ𝔼 𝕊𝔼𝔸𝕊𝕆ℕ 𝟡 𝕊ℂℍ𝔼𝔻𝕌𝕃𝔼 Shree Kanteerava Indoor Stadium, Bengaluru Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Balewadi, Pune21934🚨 ℙ𝔸ℝ𝕋 𝟙 𝕆𝔽 𝕋ℍ𝔼 𝕊𝔼𝔸𝕊𝕆ℕ 𝟡 𝕊ℂℍ𝔼𝔻𝕌𝕃𝔼 🚨📍 Shree Kanteerava Indoor Stadium, Bengaluru📍 Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Balewadi, Pune https://t.co/4Mne3j2lgVProKabaddi@ProKabaddiMark your 🗓️ & gear up for the #vivoProKabaddi extravaganza!8310Mark your 🗓️ & gear up for the #vivoProKabaddi extravaganza! https://t.co/taMRs1Hi5KProKabaddi@ProKabaddi#BengalWarriors #BengaluruBulls #DabangDelhiKC #GujaratGiants #HaryanaSteelers #JaipurPinkPanthers #PatnaPirates #PuneriPaltan #TamilThalaivas #TeluguTitans #UMumba #UPYoddhas629#BengalWarriors #BengaluruBulls #DabangDelhiKC #GujaratGiants #HaryanaSteelers #JaipurPinkPanthers #PatnaPirates #PuneriPaltan #TamilThalaivas #TeluguTitans #UMumba #UPYoddhas https://t.co/PSv0RJNW8xPKL 2022 में होने वाले मैचों की शुरुआत कब होगी और उन्हें लाइव किस तरह देखा जा सकता है?Pro Kabaddi League के 9वें सीजन का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी एवं इंग्लिश पर देख सकते हैं। ऑनलाइन आप इसका आंनद हॉटस्टार ऐप पर उठा सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको सभी मैचोंं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहेगी।साथ ही पहले मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30, दूसरे मैच की शुरुआत रात 8:30 और जिस दिन तीन मैच खेले जाएंगे उस दिन तीसरा मुकाबला रात 9:30 बजे शुरू होगा।