प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो गई और टूर्नामेंट का फाइनल दिसंबर 2022 में खेला जाएगा। इस बार का टूर्नामेंट बहुत ज्यादा खास है, क्योंकि 2019 के बाद फैंस पहली बार स्टेडियम से PKL का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके अलावा PKL 2022 का आयोजन तीन शहरों में देखने को मिलने वाला है।
बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में सभी लीग मैच खेले जाएंगे। 27 अक्टूबर तक बैंगलोर में मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद पुणे लेग की शुरुआत होगी। आखिरी लेग हैदराबाद में होगा, लेकिन उसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है। पिछले 4 सीजन की तरह इस बार भी 12 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं।
दबंग दिल्ली की कप्तानी नवीन कुमार, पटना पाइरेट्स की नीरज कुमार, यूपी योद्धा की नितेश कुमार, बेंगलुरु बुल्स की महेंदर सिंह, पुनेरी पलटन की फज़ल अत्राचली, गुजरात जायंट्स की चंद्रन रंजीत, जयपुर पिंक पैंथर्स की सुनील कुमार, बंगाल वॉरियर्स की मनिंदर सिंह, तेलुगु टाइटंस की रविंदर पहल, यू मुंबा की सुरिंदर सिंह, हरियाणा स्टीलर्स की जोगिंदर नरवाल और तमिल थलाइवाज़ की पवन कुमार सेहरावत करने वाले हैं।
Pro Kabaddi League, PKL 2022 की अंक तालिका, पॉइंट्स टेबल
आपको बता दें कि PKL में जीतने वाली टीम को 5 अंक मिलते हैं और अगर हारने वाली टीम हार का अंतर 7 या उससे कम का अंतर रखती है, तो उन्हें भी मैच से एक अंक मिलता है। साथ ही मैच के टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 3-3 अंक मिलते हैं।
इस बार नीलामी में पवन कुमार सेहरावत खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्होंने पिछले सभी सीजन का रिकॉर्ड तोड़ा। वो इस बार तमिल थलाइवाज़ का हिस्सा होने वाले हैं। साथ ही विकास कंडोला बेंगलुरु बुल्स, राहुल चौधरी जयपुर पिंक पैंथर्स, जोगिंदर नरवाल हरियाणा स्टीलर्स, दीपक निवास हूडा बंगाल वॉरियर्स, फज़ल अत्राचली और मोहम्मद नबीबक्श पुनेरी पलटन के लिए खेलने वाले हैं।
नवीन कुमार गोयत, चंद्रन रंजीत, नीरज कुमार, महेंदर सिंह पहली बार PKL में कप्तानी कर रहे हैं। साथ ही मनप्रीत सिंह इस बार हरियाणा स्टीलर्स, राम मेहर सिंह गुजरात जायंट्स, बीसी रमेश पुनेरी पलटन, रवि शेट्टी पटना पाइरेट्स टीम की कोचिंग करने वाले हैं।
अभी तक पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार (तीसरा, चौथा और 5वां सीजन) PKL का खिताब जीता है। उनके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहला सीजन , यू मुंबा ने दूसरा सीजन, बेंगलुरु बुल्स ने छठा, बंगाल वॉरियर्स ने सातवां और दबंग दिल्ली केसी ने PKL का 8वां सीजन जीता था।