प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) के पुणे और हैदराबाद लेग के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। साथ ही प्लेऑफ्स और फाइनल की तारीख का भी खुलासा हो गया है। 10 दिसंबर को आखिरी लीड स्टेज मुकाबला खेला जाएगा और फिर 13 दिसंबर से प्ले-ऑफ की शुरुआत होगी। 17 दिसंबर को PKL के 9वें सीजन का फाइनल खेला जाएगा।आपको बता दें कि मशाल स्पोर्ट्स ने 8 नवंबर तक के शेड्यूल का ऐलान किया था। 28 अक्टूबर से पुणे लेग की शुरुआत होगी और श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 नवंबर तक मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 18 नवंबर से 10 दिसंबर तक हैदराबाद के गच्चीबाउली इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।PKL के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने मीडिया रिलीज में कहा,"हमें पूरा विश्वास है कि पुणे और हैदराबाद लेग में PKL के 9वें सीजन के जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। सभी को यहां पर बेहतरीन अनुभव मिलेगा।"इसके बाद 13 दिसंबर के प्ले-ऑफ की शुरुआत होगी। 13 दिसंबर को पहला और दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। फिर 15 दिसंबर को पहला और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 17 दिसंबर को टूर्नामेंट को फाइनल खेला जाएगा। हालांकि प्ले-ऑफ के मुकाबले कहां खेले जाएंगे इसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है।Pro Kabaddi League, PKL 9 में अभी तक तीन टीमों ने जीते हैं अपने सभी मुकाबलेPKL के 9वें सीजन की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई थी और अभी तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीन टीमें अभी तक ऐसी हैं, जोकि एक भी मुकाबला नहीं हारी है। गत विजेता दबंग दिल्ली केसी, बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स ऐसी टीमें हैं जिन्हें अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धाज, बंगाल वॉरियर्स, यू मुंबा और तेलुगु टाइटंस ने एक-एक मुकाबला इस सीजन में जीते हैं। सभी टीम की नज़र लीग स्टेज में बेहतर करते हुए प्ले-ऑफ में पहुंचने पर होगी और इसके बाद वो खिताबी जीत दर्ज करना चाहेंगे।आपको बता दें कि PKL के 9वें सीजन के साथ स्टेडियम में फैंस की वापसी हुई है। फैंस अपनी पसंदीदा टीमों को चीयर करने के लिए टिकट Bookmyshow.com पर जाकर खरीद सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इ्स बार Pro Kabaddi League के 9वें सीजन का खिताब कौन सी टीम जीतने में कामयाब होती है।PKL के 9वें सीजन के पुणे और हैदराबाद लेग का शेड्यूल इस प्रकार है:ProKabaddi@ProKabaddi ℙ𝔸ℝ𝕋 𝟚 𝕆𝔽 𝕋ℍ𝔼 𝕊𝔼𝔸𝕊𝕆ℕ 𝟡 𝕊ℂℍ𝔼𝔻𝕌𝕃𝔼 Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Balewadi, Pune Gachibowli Indoor Stadium, Hyderabad18830🚨 ℙ𝔸ℝ𝕋 𝟚 𝕆𝔽 𝕋ℍ𝔼 𝕊𝔼𝔸𝕊𝕆ℕ 𝟡 𝕊ℂℍ𝔼𝔻𝕌𝕃𝔼 🚨📍 Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Balewadi, Pune📍 Gachibowli Indoor Stadium, Hyderabad https://t.co/l8oirk8fuxProKabaddi@ProKabaddi to mark your calendars 🗓️ and get ready for ♾️ Panga in the second half of #vivoProKabaddi Season 526⏰ to mark your calendars 🗓️ and get ready for ♾️ Panga in the second half of #vivoProKabaddi Season 9️⃣ https://t.co/X7NVT0dmXbProKabaddi@ProKabaddi#BengalWarriors #BengaluruBulls #DabangDelhiKC #GujaratGiants #HaryanaSteelers #JaipurPinkPanthers #PatnaPirates #PuneriPaltan #TamilThalaivas #TeluguTitans #UMumba #UPYoddhas424#BengalWarriors #BengaluruBulls #DabangDelhiKC #GujaratGiants #HaryanaSteelers #JaipurPinkPanthers #PatnaPirates #PuneriPaltan #TamilThalaivas #TeluguTitans #UMumba #UPYoddhas https://t.co/1xFuHixz36