बेंगलुरु बुल्स ने PKL 9 में जीता बहुत ही रोमांचक मैच, एक मुकाबले में कुल 4 रेडर्स ने लगाया सुपर 10

PKL 9
PKL 9 में हुआ पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) के 9वें मैच में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को रोमांचक तरीके से 41-39 से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पुनेरी पलटन को मैच से सिर्फ एक अंक ही मिला।

Pro Kabaddi League, PKL में पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच हुआ रोमांचक मैच

पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पलटन के खिलाफ 27-14 की बढ़त बना ली थी। बेंगलुरु बुल्स ने काफी अटैकिंग खेल शुरुआत से दिखाया और इसी वजह से सातवें मिनट में उन्होंने पुनेरी पलटन को ऑल-आउट किया। पुणे की टीम ने भी हार नहीं मानी और जबरदस्त पलटवार करते हुए वो बुल्स को ऑल-आउट करने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि पहले बुल्स ने सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया और फिर भरत ने अपनी रेड में पुनेरी पलटन के बचे हुए चारों डिफेंडर्स को आउट करते हुए 13वें मिनट में पुणे को दूसरी बार ऑल-आउट कर दिया। विकास कंडोला (7), असलम इनामदार (7) और भरत (9) ने पहले हाफ में अपनी रेडिंग से काफी ज्यादा प्रभावित किया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों के डिफेंडर्स ने कुछ अच्छे टैकल किए। इस बीच भरत ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए टीम की लीड में इजाफा किया। बुल्स की डिफेंस के सामने पुनेरी के रेडर्स को संघर्ष करते हुए देखा गया। इस बीच पुणे की टीम आखिरकार बुल्स पर दबाव बनाने में कामयाब हुई और वो उन्हें ऑल-आउट करने के काफी करीब आ गए थे। 32वें मिनट में पहली बार पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट किया। असलम इनामदार ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया।

पुणे ने जो मोमेंटम हासिल किया, उसे बरकरार रखा और उन्होंने बुल्स के साथ पॉइंट्स के अंतर को काफी कम कर दिया। पुणे की टीम एक बार फिर बुल्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए और 35वें मिनट में वापसी करते हुए वो स्कोर को 35-35 से बराबरी पर ले आए। अंत में यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया और बुल्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीतने में कामयाबी पाई।

इस मुकाबले में भरत, असलम इनामदार, विकास कंडोला और मोहित गोयत ने सुपर 10 लगाया। डिफेंस में पुणे के गौरव खतरी ने 4-4 और बुल्स के सौरभ नंदल और अमन ने तीन-तीन पॉइंट्स लिए।

Quick Links