Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन की शुरुआत 2 दिसम्बर से अहमदाबाद में होगी और सभी 132 मैचों का शेड्यूल आ चुका है। PKL के पिछले सीजन सेमीफाइनल से बाहर होने वाली तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) का उनके पहले मैच में 3 दिसम्बर को दबंग दिल्ली से सामना होगा।
PKL 2023 में तमिल थलाइवाज का होम लेग 22 से 27 दिसम्बर तक चेन्नई में होगा। पिछले सीजन बेहतर प्रदर्शन करने वाली तमिल थलाइवाज ने इस बार भी ऑक्शन में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है और 10वें सीजन में उनकी नजरें पहली बार चैंपियन बनने पर रहेगी।
PKL 10 में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) का शेड्यूल
#) तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली, अहमदाबाद (3 दिसम्बर, 2023)
#) तमिल थलाइवाज vs बंगाल वॉरियर्स, बैंगलोर (10 दिसम्बर, 2023)
#) तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटंस, बैंगलोर (13 दिसम्बर, 2023)
#) तमिल थलाइवाज vs यू मुंबा, पुणे (17 दिसम्बर, 2023)
#) तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स, चेन्नई (22 दिसम्बर, 2023)
#) तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स, चेन्नई (23 दिसम्बर, 2023)
#) तमिल थलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्स, चेन्नई (25 दिसम्बर, 2023)
#) तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायन्ट्स, चेन्नई (27 दिसम्बर, 2023)
#) तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स, नोएडा (31 दिसम्बर, 2023)
#) तमिल थलाइवाज vs पुनेरी पलटन, मुम्बई (7 जनवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज, मुंबई (10 जनवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर (14 जनवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स, जयपुर (16 जनवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स, हैदराबाद (21 जनवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटंस, हैदराबाद (24 जनवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs यू मुंबा, पटना (28 जनवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना (31 जनवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायन्ट्स, दिल्ली (4 फरवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज, दिल्ली (6 फरवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs पुनेरी पलटन, कोलकाता (11 फरवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली, कोलकाता (14 फरवरी, 2024)
#) तमिल थलाइवाज vs बंगाल वॉरियर्स, पंचकुला (18 फरवरी, 2024)
प्रो कबड्डी लीग (PKL) में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) का अभी तक का प्रदर्शन
सीजन 5, 2017 - जोन बी में छठा स्थान
सीजन 6, 2018 - जोन बी में छठा स्थान
सीजन 7, 2019 - 12वां (आखिरी) स्थान
सीजन 8, 2021-22 - 11वां स्थान
सीजन 9, 2022 - सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन ने हराया (अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहे थे)
नोट - तमिल थलाइवाज ने पांचवें सीजन में अपना डेब्यू किया था।