Pro Kabaddi League Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में गुरुवार 7 नवंबर को दो जबरदस्त मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मनिंदर सिंह की बंगाल वारियर्स और नवीन कुमार की दबंग दिल्ली के बीच होगा। जबकि दूसरा मैच हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
बंगाल वारियर्स की टीम पिछले कुछ मैचों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अपने पिछले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को हराया था। हालांकि दबंग दिल्ली का हाल-बेहाल है। टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। देखने वाली बात होगी कि नवीन कुमार इस मैच में खेलते हैं या नहीं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
बंगाल वारियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
मनिंदर सिंह (रेडर), सुशील काम्ब्रेकर (रेडर), नितिन धनकड़ (रेडर), मयूर कदम (राइट कवर), प्रवीण ठाकुर (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर)।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
आशीष ( रेडर), विनय (रेडर) आशु मलिक ( रेडर), रिंकू नरवाल (लेफ्ट कॉर्नर), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), संदीप (लेफ्ट कवर) और नितिन पनवार (राइट कवर)।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है और गुजरात जायंट्स सबसे निचले पायदान पर है। हरियाणा को लगातार तीन जीत के बाद अपने पिछले मैच में हार मिली थी। जबकि गुजरात जायंट्स अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। बाकी मैचों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
नवीन (रेडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), संजय (राइट कवर), जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंद्र यादव (लेफ्ट कॉर्नर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), नीरज कुमार (कप्तान और राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League में 7 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi League में गुरुवार 7 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बंगाल वारियर्स और दबंग दिल्ली के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।