Bengaluru Bulls Playoff Scenario PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स की टीम काफी खराब प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें मात्र 2 मैचों में ही जीत मिली है और बाकी 11 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में इस वक्त 12वें पायदान पर है। बुल्स की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है और ऐसे में टीम के प्लेऑफ की राह अब काफी मुश्किल होती जा रही है।
बेंगलुरु बुल्स का अब प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसकी वजह यह है कि टीम अब अपने बचे हुए सारे मुकाबले जीत भी ले तब भी उनका प्लेऑफ में जाना मुश्किल है। अब हम आपको बताते हैं कि बेंगलुरु बुल्स की टीम किस तरह से प्लेऑफ में जा सकती है। बेंगलुरु बुल्स के प्लेऑफ में जाने का पूरा समीकरण इस प्रकार है।
बेंगलुरु बुल्स के प्लेऑफ में जाने का पूरा समीकरण इस प्रकार है
किसी भी टीम को Pro Kabaddi League के प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 65 पॉइंट की जरुरत होती है। इस हिसाब से अगर बेंगलुरु बुल्स की टीम अपने बचे हुए सारे मैच जीत भी ले तब भी वो सिर्फ 60 पॉइंट तक ही पहुंच पाएंगे। ऐसे में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएंगी। अगर बुल्स अपने बचे हुए सारे मैच जीत ले तब भी उन्हें बाकी टीमों पर डिपेंड रहना होगा। उन्हें दुआ करनी होगी कि जो बची हुई टीमें हैं वो 60 से पॉइंट ना ले पाएं तब बेंगलुरु बुल्स की टीम प्लेऑफ में जा सकती है। हालांकि इसके लिए जरुरी होगा कि बेंगलुरु बुल्स की टीम अपने सारे मैच जीते। अगर वो यहां से एक या दो मैच और हारते हैं तो फिर उनके लिए प्लेऑफ के सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे।
आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स की टीम भी प्लेऑफ में जाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। अगर वो भी अपने बचे हुए मुकाबले जीत लें तब भी शायद प्लेऑफ में ना पहुंच पाएं।