Pro Kabaddi League Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग में आज कुल मिलाकर दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा। जबकि दूसरा मैच यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। चारों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं।
गुजरात जायंट्स की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। उन्होंने अपना पहला मैच जीता था लेकिन इसके बाद लगातार दो मैच हार गए। जबकि तमिल थलाइवाज की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। उनको अभी तक सिर्फ एक मैच में हार मिली है। वो चाहेंगे कि गुजरात को हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल की जाए। आइए जानते हैं दोनों टीमों की स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंदर यादव (लेफ्ट कॉर्नर), वाहिद रीजामेहर (लेफ्ट कवर), नीरज कुमार (कप्तान और राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), आशीष (रेडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर)।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स दोनों ही काफी अच्छा खेल दिखा रही हैं। यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि कोई भी टीम किसी से कम नहीं है। यूपी की टीम इस वक्त अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि हरियाणा स्टीलर्स ने भी काफी धमाकेदार जीत पिछले मैच में हासिल की थी।
यूपी योद्धा की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
सुरेंदर गिल (कप्तान और रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर), आशु सिंह (राइट कवर), महेंदर सिंह (लेफ्ट कवर) और साहुल कुमार (राइट कॉर्नर)।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
नवीन (रेडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), संजय (राइट कवर), जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League में 30 अक्टूबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi League में बुधवार 30 अक्टूबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।