Haryana Steelers vs Dabang Delhi Dream11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में सोमवार को हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हरियाणा स्टीलर्स ने इस सीजन अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें एक मैच में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जबकि दबंग दिल्ली की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।हरियाणा स्टीलर्स ने अपने पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया था और इस मैच में उनके मेन रेडर विनय ने शानदार योगदान दिया था। हरियाणा का डिफेंस तो काफी अच्छा है लेकिन रेडिंग में थोड़ी दिक्कतें हैं। ऐसे में विनय के फॉर्म में आने से टीम को काफी राहत मिली होगी। दबंग दिल्ली ने भी राहत की सांस ली होगी क्योंकि नवीन कुमार अपने पुराने लय में आ चुके हैं। उन्होंने पिछले मैच में 15 प्वॉइंट लिए थे और टीम को शानदार जीत दिलाई थी।इस बड़े मुकाबले से पहले आइए हम आपको बताते हैं कि अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।HAR vs DEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 21वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7हरियाणा स्टीलर्सराहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), एन मनिकंदन (राइट कवर), एस मनिकंदन (लेफ्ट कवर), मोहम्मदरेज़ा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर) और नवीन (रेडर)।दबंग दिल्लीनवीन कुमार (रेडर), आशीष (ऑलराउंडर) आशु मलिक (कप्तान और रेडर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), विक्रांत (लेफ्ट कवर) और नितिन पनवार (राइट कवर)।मैच डिटेलहरियाणा स्टीलर्स vs दबंग दिल्ली, 21वां मैचतारीख - 28 अक्टूबर 2024, 8 PMस्थान - हैदराबादHAR vs DEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 21वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: विनय (रेडर), नवीन कुमार (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), एन मनिकंदन (राइट कवर), विक्रांत (लेफ्ट कवर), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेज़ा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)कप्तान: नवीन कुमार उपकप्तान: मोहम्मदरेज़ा शादलूFantasy Suggestions #2: नवीन कुमार (रेडर), आशु मलिक (रेडर), नवीन (रेडर), एस मनिकंदन (लेफ्ट कवर), नितिन पनवार (राइट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर)कप्तान: आशु मलिक उपकप्तान: राहुल सेतपाल