Playoff Scenario For All Teams In PKL 2024 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक कई धमाकेदार मैच खेले जा चुके हैं। कुछ टीमों के परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे ये इस सीजन टाइटल अपने नाम कर लेंगी। इन्होंने अभी तक कई सारे मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं कुछ टीमों का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। केवल हरियाणा स्टीलर्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बाकी बचे पांच स्पॉट के लिए 8 टीमों के बीच जंग जारी है।PKL 2024 में सभी टीमों के प्लेऑफ का समीकरणप्लेऑफ में जाने के लिए कुछ टीमों की स्थिति काफी अच्छी है और कुछ टीमों की स्थिति खराब है। ऐसे में हम आपको हर एक टीम के प्लेऑफ के समीकरण के बारे में बताते हैं।1.हरियाणा स्टीलर्स हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब उनकी निगाहें डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बनाने पर हैं।2.दबंग दिल्लीदबंग दिल्ली की टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उन्हें अपना स्थान पुख्ता करने के लिए बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक और मुकाबला जीतने की जरुरत है। टीम के पहले ही 19 मैच में 66 अंक हो गए हैं।3.पटना पाइरेट्सतीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को भी बस एक और मुकाबला जीतने की जरुरत है। उनके अभी 18 मैचों में 63 अंक हैं।4.यू मुम्बादूसरे सीजन की चैंपियन यू मुम्बा के 18 मैचों में अभी 60 अंक हैं और उन्हें क्वालीफाई करने के लिए महज एक और जीत की जरुरत है।5.तेलुगु टाइटंसतेलुग टाइटंस को बचे हुए दो मैचों में कम से कम एक मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। उनके अभी 20 मैचों में 60 अंक हैं।6.यूपी योद्धाइस टीम को अगर प्लेऑफ में जाना है तो फिर अपने बचे हुए 4 मैचों में से कम से कम दो मुकाबले जीतने होंगे। यूपी के अभी 18 मैचों में 59 पॉइंट हैं।7.पुनेरी पलटनगत विजेता पुनेरी पलटन के अभी 19 मैचों में 57 अंक हैं। उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए 3 में से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे।8.जयपुर पिंक पैंथर्सदो बार की चैंपियन टीम को अपने बचे हुए चार मैचों में से कम से कम तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अभी उनके 18 मैचों में 54 अंक हैं।9.बंगाल वारियर्समनिंदर सिंह और फजल अत्राचली की बंगाल वारियर्स लगभग टूर्नामेंट से बाहर है। अगर वो बचे हुए चारों मैच जीत भी लेते हैं तब भी 60 ही अंक तक पहुंच पाएंगे।10.तमिल थलाइवाजतमिल थलाइवाज की टीम भी लगभग बाहर हो चुकी है। उनके 18 मैच में 39 ही पॉइंट हैं।11.गुजरात जायंट्सगुजरात जायंट्स की टीम 19 मैचों में 5 जीत और 12 हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।12.बेंगलुरु बुल्सपरदीप नरवाल की टीम भी सबसे पहले ही टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी है।