Dabang Delhi KC vs Telugu Titans: Pro Kabaddi League 2024 के 107वें मैच में दबंग दिल्ली केसी ने तेलुगु टाइटंस को 33-27 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ दिल्ली के 61 अंक हो गए हैं और वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। टाइटंस 55 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। यह लगातार छठा सीजन (7 साल) है जब टाइटंस PKL में दिल्ली को हराने में विफल रही है। View this post on Instagram Instagram Postपहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने 17-13 से लीड बनाई। मैच के पहले 10 मिनट में दोनों टीमों के डिफेंस ने संघर्ष किया और ज्यादातर पॉइंट्स रेडर्स ही लाने में कामयाब हुए। दिल्ली को पहला टैकल पॉइंट 8वें मिनट में योगेश ने और तेलुगु टाइटंस का डिफेंस में खाता अंकित ने 9वें मिनट में खोला। इस बीच मैच में स्कोरिंग की रफ्तार भी धीमी हुई और टाइटंस ने लय हासिल करते हुए दिल्ली को ऑलआउट के करीब पहुंचाया। 16वें मिनट में मोहित को आउट करत हुए टाइटंस ने दिल्ली को लोना दिया। दिल्ली ने यहां से वापसी की और 20 मिनट समाप्त होते-होते अंतर को कम करने का काम किया। दूसरे हाफ की शुरुआत दबंग दिल्ली केसी ने शानदार तरीके से की और मैच के 22वें मिनट में तेलुगु टाइटंस को पहली बार ऑलआउट किया। विजय ने रेडिंग के दम पर अपनी टीम की लीड को बरकरार रखने का प्रयास किया, लेकिन दिल्ली ने भी हार नहीं मानी और उनके रेडर्स ने टाइटंस के डिफेंडर्स पर दबाव बनाए रखा। 30वें मिनट में पवन सेहरावत ने नवीन को टैकल भी किया। हालांकि, टाइटंस के डिफेंस ने काफी खराब खेल दिखाया और नवीन कुमार ने इसका फायदा उठाते हुए Pro Kabaddi League 2024 में अपना एक और सुपर 10 पूरा किया। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League में पवन सेहरावत की वापसी यादगार नहीं रही 36वें मिनट में दबंग दिल्ली केसी ने दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को लोना दिया और इसके साथ ही मैच में अपनी जीत को पक्का कर दिया। अंत में दिल्ली ने यह मैच जीत लिया और टाइटंस को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा। Pro Kabaddi League के इस मैच में दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सुपर 10 लगाया। पवन वापसी के बाद ज्यादा कामयाब नहीं हुए और सिर्फ तीन अंक लाने में कामयाब हुए।