प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 28वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 38-36 से हराते हुए PKL के इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने पहले हाफ के बाद 22-10 की मजबूत बढ़त बना ली थी। गुजरात जायंट्स ने मैच की शुरुआत में 2-0 से आगे थी, लेकिन यहां से विकास कंडोला ने अपनी टीम को आगे से लीड किया। उन्हें मीतू महेंदर और टीम के डिफेंस का बहुत ही अच्छा साथ मिला। इसी वजह से पहले ही हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को दो बार ऑल-आउट किया। गुजरात जायंट्स के रेडर्स और डिफेंडर्स पूरी तरह फ्लॉप हुए। इसका फायदा हरियाणा स्टीलर्स ने बहुत ही अच्छे से उठाया। विकास कंडोला ने पहले हाफ में 9 पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें 8 पॉइंट्स रेड में उन्होंने लिए।
PKL 8 के 28वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने की जबरदस्त वापसी
गुजरात जायंट्स ने दूसरे हाफ की धमाकेदार शुरुआत की और लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए वो हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे। हरियाणा के जब दो ही खिलाड़ी रह गए थे तभी उन्होंने सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया। गुजरात ने इस बीच हरियाणा स्टीलर्स को रेडिंग में पॉइंट्स नहीं लेने दिए। मोहम्मद इस्माइल हरियाणा स्टीलर्स के लिए अकेले बचे थे और उन्होंने रेड करते हुए दो पॉइंट्स (बोनस + एक टच पॉइंट) हासिल करते हुए अपनी टीम के ऑल-आउट को टाला। आखिरकार गुजरात जायंट्स ने 28वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट किया। इस बीच गुजरात के लिए राकेश ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी अपने कप्तान विकास कंडोला को रिवाइव करने में लगातार नाकाम हुए और दूसरे हाफ में यह पूरी तरह से उनके खिलाफ गया। दूसरे हाफ में गुजरात की टीम ने पूरी तरह से अटैकिंग गेम खेला। हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर दूसरी बार ऑल-आउट होने का खतरा था, लेकिन मीतू महेंदर ने 2 पॉइंट्स हासिल किए और उन्होंने विकास कंडोला को भी रिवाइव कराया।
राकेश अकेले ही हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस के ऊपर भारी पड़ रहे थे और इस बीच विकास कंडोला द्वारा डिफेंस में की गई गलती भी उनकी टीम के खिलाफ गई। गुजरात जायंट्स ने 37वें मिनट में दूसरी बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट किया। इसी के साथ उन्होंने मैच में सबसे अहम मौके पर बढ़त भी बनाई। मैच के 39वें मिनट में मीतू महेंदर ने सुपर रेड करते हुए तीन अहम पॉइंट्स रेड में हासिल करते हुए स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। इसके बाद हरियाणा ने डिफेंस में अहम पॉइंट हासिल करते हुए आखिरी मिनट में लीड हासिल की। हरियाणा स्टीलर्स ने बहुत ही करीबी मुकाबला अंत में जीता और गुजरात जायंट्स को सिर्फ एक अंक ही मिला।
इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स गुजरात जायंट्स के राकेश (19) ने हासिल किए। उनके अलावा डिफेंस में रविंदर पहल ने भी 4 पॉइंट्स हासिल किए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए उनके कप्तान विकास कंडोला और मीतू महेंदर ने सुपर 10 लगाया।