प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की शुरुआत 2014 में हुई और फिलहाल नौवां सीजन खेला जा रहा है। PKL में काफी कम ही ऐसे ऑलराउंडर हुए हैं, जो लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते आये हैं और टीम के प्रदर्शन में उनका योगदान काफी अहम होता है।कबड्डी के खेल में ऑलराउंडर का काफी महत्व होता है और हर टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर की आवश्यकता होती है। टीमों के पास बढ़िया ऑलराउंडर होने से उन्हें रेडिंग और डिफेंस, दोनों में एक बेहतर विकल्प मिल जाता है।आइये नज़र डालते हैं 3 ऐसे ऑलराउंडर पर, जो प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में भी खेले थे और PKL 2022 में भी खेल रहे हैं:# दीपक निवास हूडा View this post on Instagram Instagram Postभारतीय कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार दीपक निवास हूडा PKL 2022 में बंगाल वॉरियर्स की टीम का हिस्सा हैं। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में दीपक तेलुगु टाइटंस में शामिल थे और 14 मैचों में उन्होंने 87 रेड और 2 टैकल पॉइंट हासिल किये थे।# राजेश नरवाल View this post on Instagram Instagram PostPKL 2022 में राजेश नरवाल बेंगलुरु बुल्स टीम का हिस्सा हैं। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में राजेश चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स का अहम हिस्सा थे और उन्होंने 16 मैचों में 72 रेड और 26 टैकल पॉइंट हासिल किये थे।# रण सिंह View this post on Instagram Instagram PostPKL 2022 में रण सिंह बेंगलुरु बुल्स की टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा रहे रण सिंह ने 10 मैचों में 25 टैकल और 11 रेड पॉइंट हासिल किये थे।