# जयपुर पिंक पैंथर्स
प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए PKL 8 अभी तक काफी मिला-जुला रहा है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक 17 मैचों में आठ जीत हासिल की है और 51 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं, लेकिन प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव की वजह से उनके चैंपियन बनने की संभावनाएं नहीं के बराबर है। इसके अलावा उन्हें टॉप 6 में भी बने रहने के लिए अगले 5 मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करना होगा।
# बेंगलुरु बुल्स
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन की विजेता बेंगलुरु बुल्स का नाम इस लिस्ट में चौंकाने वाला लग सकता है। PKL 8 में बेंगलुरु बुल्स की टीम 19 मैचों में 9 जीत और 55 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है और इस वजह से उनका टॉप दो में रहना मुश्किल लग रहा है।
अगर आने वाले तीन मैचों में भी बुल्स की टीम का प्रदर्शन खराब रहता है, तो ये भी हो सकता है कि वह टॉप 6 से भी बाहर हो जाएँ। पवन सेहरावत के ऊपर जरूरत से ज्यादा निर्भरता टीम के लिए नुकसानदायक रहा है और इसी वजह से टीम के चैंपियन बनने की संभावनाएं कम ही लग रही हैं। पिछले 5 मैचों में बेंगलुरु बुल्स सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है और तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच टाई हुआ था।