PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन की नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे। इस सीजन की नीलामी काफी रोचक हो सकती है क्योंकि कई बेहतरीन रेडर्स इसका हिस्सा होंगे। लीग इतिहास में हमेशा टीमों ने रेडर्स के लिए ही बड़ी बोलियां लगाई हैं। इस बार भी ऐसा हो सकता है कि कुछ रेडर्स को लेकर टीमें आपस में भिड़ें। परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने पिछले सीजन सारे रिकॉर्ड्स तोड़े थे और 1.65 करोड़ रुपये की कीमत में बिके थे। इस सीजन उनका यह रिकॉर्ड टूट सकता है। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो परदीप के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
#1 PKL 9 में पवन सेहरावत को मिल सकती है बड़ी रकम
बेंगलुरु बुल्स ने पिछले सीजन पवन सेहरावत को अपना कप्तान बनाया और टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पवन का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा था और वह सीजन में सबसे अधिक प्वाइंट लेने वाले रेडर रहे थे। पिछले तीन सीजन से लगातार पवन दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें बेंगलुरु द्वारा रिलीज करना एक चौंकाने वाला फैसला लगता है। इस बात की उम्मीद है कि बेंगलुरु वापस उन्हें खरीदने की कोशिश करेगी, लेकिन अन्य टीमें उन्हें चुनौती देंगी। यदि कई टीमों के बीच भिड़ंत होगी तो पवन रिकॉर्ड बना सकते है और सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।
#2 PKL 9 में सिद्धार्थ देसाई भी मचा सकते हैं धमाल
सिद्धार्थ देसाई ने तेलुगु टाइटंस के लिए पिछले सीजन में केवल तीन ही मैच खेले थे। चोट के कारण वह पूरे सीजन मैट से बाहर रहे थे, लेकिन जिन तीन मैचों में उन्होंने खेला था उनमें उनका औसत 11 से अधिक का था। लगातार दो सीजन में 200 से अधिक प्वाइंट लेकर सिद्धार्थ साबित कर चुके हैं कि उनके पास क्या क्षमता है। इस सीजन जब नीलामी में उनका नाम बोला जाएगा तो एक बड़ी बोली की उम्मीद की जा सकती है। कई टीमों को अच्छे रेडर की जरूरत है और इसी वजह से वो परदीप नरवाल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
#3 PKL 9 में संदीप ढुल पर भी बड़ा दांव खेल सकती हैं टीमें
संदीप ढुल ने पिछले सीजन 19 मैचों में 53 प्वाइंट लिए थे। लगातार तीन सीजन से 50 से अधिक टैकल प्वाइंट्स लेकर ढुल ने साबित कर दिया है कि वह लीग के काबिल डिफेंडर्स में से एक हैं। ढुल लेफ्ट कॉर्नर खेलते हैं और इस सीजन अधिकतर टीमों को इस पोजीशन के लिए खिलाड़ी की जरूरत है। ऐसे में ढुल जैसे क्वालिटी खिलाड़ी के पीछे अधिकतर टीमें जा सकती हैं। जब एक खिलाड़ी के लिए कई टीमें बोली लगाती हैं तो फिर उसका दाम बढ़ना स्वाभाविक हो जाता है। ढुल के पास अनुभव भी है और वो कप्तानी के अच्छे विकल्प भी हो सकते हैं।