3 खिलाड़ी जो PKL 8 में अब शायद सुपर 10 न लगा पाएं 

3 खिलाड़ी जो PKL 8 में अब शायद सुपर 10 न लगा पाएं
3 खिलाड़ी जो PKL 8 में अब शायद सुपर 10 न लगा पाएं

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से हुई और अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। आठवें सीजन में अभी तक काफी मैच नजदीकी हुए हैं और इसका अंदाज़ा इसी से लग सकता है कि 76 में से 14 मैच टाई हुए हैं। कई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन काफी दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप भी रहे हैं।

अगर बात सुपर 10 की करें, तो अभी तक PKL 8 में 29 खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाया है। मनिंदर सिंह और पवन सेहरावत ने सबसे ज्यादा 11-11 बार सुपर 10 लगाया है, लेकिन कुछ प्रमुख खिलाड़ी ऐसे हैं जो उम्मीद के मुताबिक़ सुपर 10 नहीं लगा पाये हैं।

आइये नज़र डालते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि शायद वह PKL 8 में अब सुपर 10 नहीं लगा सकें:

# प्रशांत कुमार राय (पटना पाइरेट्स)

प्रशांत कुमार राय - पटना पाइरेट्स
प्रशांत कुमार राय - पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रशांत कुमार राय PKL 8 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में अभी तक 63 रेड पॉइंट हासिल किये हैं, लेकिन इसमें उन्होंने एक बार भी सुपर 10 नहीं लगाया है। कप्तान के तौर पर प्रशांत का योगदान काफी शानदार रहा है, लेकिन टीम में प्रमुख रेडर के तौर पर सचिन और मोनू गोयत के रहने से ऐसी उम्मीद है कि प्रशांत शायद इस सीजन एक भी सुपर 10 न लगा पाएं।

# दीपक निवास हूडा (जयपुर पिंक पैंथर्स)

दीपक निवास हूडा - जयपुर पिंक पैंथर्स
दीपक निवास हूडा - जयपुर पिंक पैंथर्स

जयपुर पिंक पैंथर्स के दिग्गज खिलाड़ी दीपक निवास हूडा ने PKL 8 में मिला जुला प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में 70 रेड पॉइंट हासिल किये हैं और इसमें दो सुपर 10 शामिल है। हालाँकि इस सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रमुख रेडर अर्जुन देशवाल हैं और उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी उम्मीद है कि दीपक हूडा को शायद अगला सुपर 10 लगाने का मौका न मिले।

# रोहित कुमार (तेलुगु टाइटंस)

रोहित कुमार - तेलुगु टाइटंस
रोहित कुमार - तेलुगु टाइटंस

PKL 8 में तेलुगु टाइटंस के कप्तान रोहित कुमार का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। रोहित ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 5 रेड पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। तेलुगु टाइटंस के लिए रजनीश और टी.आदर्श फिलहाल प्रमुख रेडर हैं और इस वजह से रोहित को शायद इस सीजन में सुपर 10 लगाने का मौका न मिले। इसके अलावा 6 मैच के उनके फॉर्म को देखते हुए भी इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सुपर 10 उनसे काफी दूर है।

Quick Links

Edited by Prashant