प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का नौवां सीजन (PKL 2022) खत्म हो चुका है और इस सीजन में भी काफी रोमांचक मैच देखने को मिले। नौवें सीजन में डिफेंडरों ने शानदार प्रदर्शन किया और उनके प्रदर्शन की बदौलत टीमों को फायदा हुआ।
PKL 2022 में अभी तक तीन खिलाड़ियों ने 5 से ज्यादा बार हाई 5 लगाया, लेकिन PKL के सभी सीजन की अगर बात करें तो अभी तक सात खिलाड़ियों ने 20 या उससे ज्यादा बार हाई 5 लगाया है। इसमें से तीन खिलाड़ियों ने 25 हाई 5 के आंकड़े को छूआ है।
आइये नज़र डालते हैं 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने PKL में 25 या उससे ज्यादा बार हाई 5 लगाया है:
# मंजीत छिल्लर - 25
प्रो कबड्डी लीग के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके मंजीत छिल्लर ने 132 मैचों में 25 हाई 5 लगाये और उनके नाम कुल 391 टैकल पॉइंट रहे। प्रो कबड्डी के पहले सीजन में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पहली बार खेलने वाले मंजीत अपने करियर में चार टीमों का हिस्सा रहे। पहले दो सीजन बुल्स के साथ रहने वाले मंजीत तीसरे और चौथे सीजन में पुनेरी पलटन की टीम में शामिल थे। चौथे सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा पांच हाई 5 का रिकॉर्ड बनाया था।
पांचवें सीजन में वह जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान थे, वहीं छठे और सातवें सीजन में वह तमिल थलाइवाज की टीम के साथ थे। पिछले सीजन में मंजीत छिल्लर दबंग दिल्ली की टीम में थे।
# फ़ज़ल अत्राचली - 26
ईरान के दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी फज़ल अत्राचली ने PKL के 146 मैचों में 26 हाई 5 लगाए हैं और उनके नाम प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा 424 टैकल पॉइंट हैं। PKL 2022 में पुनेरी पलटन की कप्तानी करने वाले फज़ल ने तीन हाई 5 लगाए।
फ़ज़ल ने प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में यू मुंबा के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद वह चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स और पांचवें सीजन में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम का हिस्सा रहे। छठे से आठवें सीजन तक फ़ज़ल फिर से यू मुंबा की टीम में रहे। छठे सीजन में फ़ज़ल ने 6 बार हाई 5 लगाया था।
# सुरजीत सिंह - 29
PKL 2022 में तेलुगु टाइटंस के कप्तान सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा हाई 5 लगाने वाले खिलाड़ी हैं। सुरजीत ने PKL के 127 मैचों में अभी तक 348 टैकल पॉइंट हासिल किये हैं, जिसमें 29 हाई 5 शामिल हैं। प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सीजन में पुनेरी पलटन के लिए डेब्यू करने वाले सुरजीत चौथे सीजन में यू मुंबा का हिस्सा थे।
पांचवें और छठे सीजन में सुरजीत सिंह बंगाल वॉरियर्स में शामिल थे। पांचवें सीजन में उन्होंने 24 मैचों में 9 हाई 5 लगाकर चौंकाया था। सातवें सीजन में सुरजीत सिंह पुनेरी पलटन की टीम में थे और उस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा 7 हाई 5 लगाए थे। आठवें सीजन में तमिल थलाइवाज की तरफ से खेलने के बाद सुरजीत नौवें सीजन में तेलुगु टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे।