प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और 132 मैच के बाद 12 में से 6 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। लीग स्टेज में कई टीमों के रेडर ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद की, लेकिन कई खिलाड़ियों का सफर बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद लीग स्टेज में ही थम गया।PKL 8 के लीग स्टेज में सिर्फ 4 रेडर ही 10 या उससे ज्यादा सुपर 10 लगा पाए। इनके अलावा चार खिलाड़ियों ने आठ-आठ सुपर 10 लगाया, वहीं एक खिलाड़ी ने सात बार सुपर 10 लगाया।आइये नज़र डालते हैं 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने PKL 8 लीग स्टेज में सबसे ज्यादा बार सुपर 10 लगाया:# पवन सेहरावत View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने PKL 8 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग स्टेज में सबसे ज्यादा 16 बार सुपर 10 लगाया। पवन ने 22 मैचों में सबसे ज्यादा 274 रेड पॉइंट भी लिए और बेंगलुरु बुल्स के प्लेऑफ में पहुंचने में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा।# मनिंदर सिंह View this post on Instagram Instagram Postबंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने PKL 8 लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके। मनिंदर सिंह ने भी 22 मैचों में 16 बार सुपर 10 लगाया और 262 पॉइंट के साथ सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के मामले में तीसरे स्थान पर रहे।# अर्जुन देशवाल View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स के युवा रेडर अर्जुन देशवाल ने PKL 8 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और 22 मैचों में उन्होंने भी 16 बार सुपर 10 लगाया। अर्जुन ने लीग स्टेज में 267 पॉइंट लिए और सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। हालाँकि अर्जुन के इस लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।