प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) में लीग स्टेज समाप्त हो चुका है और आखिरी हफ्ते (14 से 19 फरवरी) कुल मिलाकर 17 मैच खेले गए। PKL 8 में पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
लीग स्टेज के अंतिम चरण में भी कई खिलाड़ियों ने प्रभावित किया। हालाँकि कुछ खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच गई, लेकिन कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं ले जा सके।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:
# अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल ने पिछले हफ्ते तीन मैच खेले, जिसमें उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीन सुपर 10 की मदद से सबसे ज्यादा 49 रेड पॉइंट हासिल किये। हालाँकि अर्जुन के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी और आखिरी मैच में पुनेरी पलटन के खिलाफ मिली हार जयपुर को काफी भारी पड़ी।
# मोहित गोयत (पुनेरी पलटन)
पुनेरी पलटन के मोहित गोयत ने पिछले हफ्ते न सिर्फ रेडिंग बल्कि डिफेंस में भी शानदार प्रदर्शन किया और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। मोहित ने 4 मैचों में दो सुपर 10 की मदद से 38 रेड पॉइंट लिए। इसके अलावा उन्होंने डिफेंस में भी 11 टैकल पॉइंट हासिल किये।
# असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)
पुनेरी पलटन के ही असलम इनामदार ने भी पिछले हफ्ते काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मोहित गोयत का बखूबी साथ दिया। असलम इनामदार ने 4 मैचों में एक सुपर 10 की मदद से 29 पॉइंट लिए। हालाँकि उनका औसत ज्यादा प्रभावी नहीं रहा, लेकिन फिर भी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने में उन्होंने अहम योगदान दिया।