प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) में लीग स्टेज समाप्त हो चुका है और आखिरी हफ्ते (14 से 19 फरवरी) कुल मिलाकर 17 मैच खेले गए। लीग स्टेज के अंतिम चरण में भी कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। डिफेंस में कई टीमों का दबदबा देखने को मिला और कई डिफेंडर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।PKL 8 में पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। लीग स्टेज में पटना पाइरेट्स पहले और तेलुगु टाइटंस आखिरी स्थान पर रही।आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किये:# मोहम्मदरज़ा शादलु (पटना पाइरेट्स) View this post on Instagram Instagram Postपटना पाइरेट्स के मोहम्मदरज़ा शादलु का बेहतरीन प्रदर्शन लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते में भी कायम रहा। शादलु ने चार मैचों में तीन हाई 5 की मदद से 20 पॉइंट लिए। इस दौरान उन्होंने PKL 8 में सबसे ज्यादा हाई 5 के मामले में सागर (8) को पीछे छोड़ा और अब उनके नाम 9 हाई 5 हैं। सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में भी शादलु (81) सिर्फ एक पॉइंट से सागर (82) से पीछे हैं।# सोमबीर (पुनेरी पलटन) View this post on Instagram Instagram Postपुनेरी पलटन के सोमबीर ने पिछले हफ्ते 4 मैच खेले और इसमें उन्होंने एक हाई 5 की मदद से 13 टैकल पॉइंट लिए। हालाँकि जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ पुनेरी पलटन के आखिरी मैच में सोमबीर फ्लॉप रहे और सिर्फ एक पॉइंट ही ले सके, लेकिन उससे पहले उन्होंने तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था।# विशाल भारद्वाज (पुनेरी पलटन) View this post on Instagram Instagram Postपुनेरी पलटन के ही विशाल भारद्वाज ने पिछले हफ्ते चार मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। विशाल भारद्वाज ने वैसे तो एक भी हाई 5 नहीं लगाया, लेकिन चारों मैचों में उन्होंने अच्छे खासे टैकल पॉइंट लेकर काफी प्रभावित किया और टीम के प्लेऑफ में पहुंचने में अहम योगदान दिया।