3 players UP Yoddhas might retain before PKL 12: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में यूपी योद्धा ने अब तक सात सीजन खेले हैं जिनमें से छह में उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। इस तरह की निरंतरता इस लीग में बेहद कम टीमें दिखा पाई हैं। हालांकि, अब तक एक भी बार यूपी फाइनल में अपना स्थान पक्का नहीं कर सकी है। यूपी ने लीग के 11वें सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। यूपी की टीम में इस बार बहुत बड़े सितारे नहीं थे और सुरेंदर गिल भी फॉर्म में नहीं दिखे। इसके बावजूद कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम के लिए शानदार परिणाम हासिल किया। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें यूपी अगले सीजन से पहले रिटेन करना चाहेगी।#3 गगन गौड़ापिछले सीजन अच्छी झलक दिखाने वाले गगन गौड़ा को इस सीजन अधिक मौके मिले और उन्होंने इसका परिणाम भी दिया। गगन ने इस सीजन यूपी के लिए 150 से अधिक रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। भवानी के साथ मिलकर गगन ने एक अच्छी जोड़ी बनाई। गगन काफी युवा हैं तो वह कई सीजन तक यूपी के लिए खेल सकते हैं।#2 भवानी राजपूत22 मैचों में 151 रेड पॉइंट्स के साथ भवानी राजपूत इस सीजन यूपी के बेस्ट रेडर साबित हुए। सुरेंदर गिल का फॉर्म जब एकदम से खराब हो गया तो यूपी पूरी तरह से भवानी पर निर्भर हो गई और उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया। भवानी का यह इस लीग में पांचवा सीजन था, लेकिन पहली बार उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। #1 सुमित23 मैचों में 72 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले सुमित ने लंबे समय से यूपी योद्धा के लेफ्ट कॉर्नर पोजीशन को अपना बनाकर रखा है। सातवें सीजन में सुमित ने यूपी के साथ इस लीग में अपना डेब्यू किया था और अब तक एक भी सीजन ऐसा नहीं गया है जब उन्होंने 50 से अधिक टैकल पॉइंट हासिल न किए हों। केवल पांच सीजन में ही सुमित ने 300 से अधिक टैकल पॉइंट्स अपने नाम कर लिए हैं और इस सीजन तो उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी।