3 players with most raid points in PKL history: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की जब 2014 में शुरुआत हुई थी तब शायद ही किसी ने सोचा होगा की कबड्डी जैसा देसी खेल इतना ज्यादा लोकप्रिय बन जाएगा। हालांकि, लीग का 11वां सीजन हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। लगातार 11 सीजन हो जाने से यह बात तो साफ दिखाई पड़ रही है कि इस लीग की लोकप्रियता सीजन दर सीजन बढ़ती ही जा रही है। PKL ने कबड्डी के देसी खेल में ग्लैमर का तड़का लगाया जिससे पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस खेल ने लोकप्रियता हासिल कर ली। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने लीग में बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं PKL में अब तक सबसे अधिक रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके तीन खिलाड़ियों पर।
#3 पवन सेहरावत
तीसरे सीजन में ही बेंगलुरु बुल्स के साथ अपना PKL डेब्यू करने वाले पवन सेहरावत के लिए पहले तीन सीजन कुछ खास नहीं गए थे। इसमें से पांचवा सीजन उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए खेला था। हालांकि, छठे सीजन में वह फिर बेंगलुरु लौटे और यहीं से उनका खेल बदल गया। 282 पॉइंट्स लेकर पवन ने पहली बार बेंगलुरु को चैंपियन बनाया। अगले दो सीजन में उन्होंने लगातार 300 से अधिक पॉइंट हासिल किया और लीग के बेस्ट रेडर रहे।
नौवें सीजन में पवन चोट के कारण सीजन के पहले ही मैच में बाहर हो गए थे। एक पूरा सीजन चोट के कारण गंवाने और पहले तीन सीजन एकदम खराब रहने के बावजूद पवन अब तक 139 मैचों में 1318 पॉइंट्स रेड में हासिल कर चुके हैं।
#2 मनिंदर सिंह
PKL के दूसरे सबसे सफल रेडर मनिंदर सिंह बहुत लंबे समय से बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा हैं और इस टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी भी हैं। मनिंदर ने हर सीजन में अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है और अब तक लीग इतिहास में 1500 या उससे अधिक रेट पॉइंट्स वाले केवल दूसरे रेडर हैं। मनिंदर ने अब तक खेले 158 मैचों में 1528 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए हैं।
#1 परदीप नरवाल
PKL के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल हैं जिन्होंने 190 मैचों में 1801 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए हैं। PKL में रेडर के तौर पर परदीप के नाम अनेकों रिकॉर्ड्स हैं और इनमें से तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी के भी लिए आसान नहीं होगा। परदीप तीन बार पटना पाइरेट्स को चैंपियन बना चुके हैं। इनमें से पांचवें सीजन में उन्होंने 369 रेड पॉइंट्स लिए थे जो आज तक एक सीजन में किसी रेडर द्वारा हासिल किए गए सर्वाधिक पॉइंट्स है ।