PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का नौवां सीजन आने वाला है। नौवें सीजन की तैयारियों शुरु हो चुकी हैं और जल्द ही इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। नीलामी से पहले टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पिछले सीजन ही लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाल परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने रिलीज कर दिया है। लीग इतिहास के सबसे धुरंधर खिलाड़ी का रिटेन नहीं होना चर्चा का विषय बन गया है। आइए जानते हैं वो तीन मुख्य कारण जिनकी वजह से रिटेन नहीं हुए परदीप।#3 PKL 8 में परदीप नरवाल अपनी क्लास दिखाने में हुए नाकाम View this post on Instagram Instagram Postपरदीप नरवाल ने आठवें सीजन में 24 मैचों में 188 प्वाइंट्स हासिल किए थे और सीजन के छठे सबसे अधिक प्वाइंट लेने वाले रेडर रहे थे। हालांकि, इसके बावजूद उनके प्रदर्शन में क्लास की कमी दिखाई दी। पूरे सीजन परदीप संघर्ष करते रहे और सभी टीमों ने उनकी कमी पकड़ ली थी। अक्सर देखने को मिलता था कि परदीप को लगातार आउट करके मैट के बाहर भेजा जाता रहता था और वह प्वाइंट लेने के लिए संघर्ष करते थे। इसके अलावा कई बार उन्हें स्टार्टिंग सेवन से भी बाहर किया गया और शायद इसी वजह से यूपी योद्धा ने यह फैसला लिया। #2 सुरेन्दर गिल ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन View this post on Instagram Instagram Postपरदीप नरवाल के सहयोगी के रूप में टीम में रखे गए सुरेन्दर गिल ने खुद को यूपी का मुख्य रेडर साबित किया था। सुरेन्दर ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया था और 189 प्वाइंट्स के साथ यूपी के लिए सबसे अधिक प्वाइंट लेने वाले रेडर रहे थे। भले ही गिल ने परदीप से केवल एक ही प्वाइंट अधिक लिया था, लेकिन उनका प्रदर्शन उनके कद के हिसाब से बहुत शानदार था। टीम ने उन्हें कम बजट में भी खरीदा और मुश्किल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। गिल के कारण भी यूपी योद्धा ने परदीप नरवाल को रिलीज किया। #1 बजट बना परदीप नरवाल को रिलीज करने का सबसे बड़ा कारण View this post on Instagram Instagram Postयूपी योद्धा ने परदीप नरवाल के लिए पिछले सीजन 1.65 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और उन्हें लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। यदि उन्होंने परदीप को रिटेन किया होता तो उनके पास फंड की कमी हो जाती और वे नीलामी में कुछ खास नहीं कर पाते। ऐसे में टीम ने परदीप को रिलीज करके अपने फंड को बढ़ाया। ऐसी उम्मीद है कि नीलामी में वे परदीप के लिए बोली लगा सकते हैं। परदीप नरवाल को रिटेन नहीं करने का यह सबसे मुख्य कारण हो सकता है।