3 टीमें जिन्होंने PKL 8 के पहले हाफ में सबसे ज्यादा चौंकाया

3 टीमें जिन्होंने PKL 8 के पहले हाफ में सबसे ज्यादा चौंकाया (Photo - Pro Kabaddi)
3 टीमें जिन्होंने PKL 8 के पहले हाफ में सबसे ज्यादा चौंकाया (Photo - Pro Kabaddi)

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर को हुई और टूर्नामेंट ने अपना आधा सफर तय कर लिया है। कुछ टीमों ने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ टीमों ने अभी तक निराश ही किया है। हालाँकि कई टीमें ऐसी भी रही जिन्होंने ऐसा प्रदर्शन करके चौंकाया जिसकी ज्यादा लोगों ने उम्मीद नहीं की थी।

आइये नज़र डालते हैं तीन ऐसी टीमों के ऊपर जिन्होंने PKL 8 के पहले हाफ में सबसे ज्यादा चौंकाया

# तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में डेब्यू किया था, लेकिन अपने पहले तीन सीजन में उन्होंने निराश ही किया। पांचवें और छठे सीजन में अपने जोन में आखिरी स्थान पर रहने के बाद तमिल थलाइवाज की टीम सातवें सीजन में भी आखिरी स्थान पर रही। हालाँकि PKL 8 में उन्होंने सबको चौंकाते हुए बढ़िया प्रदर्शन किया है।

आठवें सीजन में तमिल थलाइवाज ने अभी तक 10 मैचों में 3 जीत हासिल की और 5 मैच टाई करवाए हैं, वहीं सिर्फ दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। तमिल थलाइवाज की टीम फ़िलहाल 30 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और टॉप 6 में जगह बनाने के लिए उन्होंने अपनी जबरदस्त दावेदारी पेश की है। PKL 8 के दूसरे हाफ में भी टीम बढ़िया प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी।

तमिल थलाइवाज की तरफ से कप्तान सुरजीत (10 मैच 39 पॉइंट) और सागर (10 मैच 35 पॉइंट) ने डिफेन्स में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं रेडिंग में युवा मंजीत (9 मैच 72 पॉइंट) ने काफी प्रभावित किया है।

# यू मुंबा

यू मुंबा
यू मुंबा

PKL 8 शुरू होने से पहले यू मुंबा को फेवरेट नहीं माना गया था और इसकी प्रमुख वजह थी कि उनके पास कप्तान फज़ल अत्राचली के अलावा कोई भी स्टार खिलाड़ी नहीं था। हालाँकि आठवें सीजन में यू मुंबा ने अभी तक 11 मैचों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। यू मुंबा की टीम फ़िलहाल 3 जीत, 5 टाई और 3 हार एवं 31 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और टॉप 6 में बने रहने की अपनी दावेदारी उन्होंने पेश की हुई है।

पिछले सीजन के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद मौजूदा सीजन में यू मुंबा की टीम एक कदम आगे फाइनल में जगह बनाने के प्रयास में होगी और इसके लिए अगले 11 मैचों में उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

यू मुंबा के अभिषेक सिंह (11 मैच 86 पॉइंट) और वी अजीत कुमार (9 मैच 72 पॉइंट) ने रेडिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं डिफेन्स में रिंकु (11 मैच 30 अंक) ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

# पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्डी लीग में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स का इस लिस्ट में होना काफी लोगों को चौंका सकता है, लेकिन सीजन शुरू होने से पहले पटना की नई टीम को ज्यादा भाव नहीं दिया गया था। इसका सबसे बड़ा और प्रमुख कारण था उनके स्टार रेडर परदीप नरवाल का नए टीम (यूपी योद्धा) में जाना। परदीप के बिना पटना पाइरेट्स को फैंस और विशेषज्ञ, दोनों काफी कमज़ोर मान रहे थे।

हालाँकि नए कप्तान प्रशांत कुमार राय की अगुवाई में टीम ने सभी को चौंकाते हुए आठवें सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 11 मैचों के बाद 7 जीत, 3 हार और 1 टाई एवं 40 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टॉप 2 में बने रहने के लिए पटना पाइरेट्स ने अभी तक अपनी जबरदस्त दावेदारी पेश की है और आगे भी यह प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।

पटना की तरफ से मौजूदा सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा मोहम्मदरेज़ा शादलु चियानेह ने प्रभावित किया है और डिफेन्स में उन्होंने 11 मैचों में 33 पॉइंट लिए हैं। उनके अलावा नीरज कुमार (11 मैच 30 पॉइंट) ने भी डिफेन्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रेडिंग में सचिन (11 मैच 68 पॉइंट) ने अभी तक सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया है।

Quick Links

Edited by Prashant