प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर को हुई और 20 जनवरी को टूर्नामेंट का पहला हाफ खत्म होगा। पहले हाफ के शेड्यूल में सभी टीमों को 11-11 मैच खेलने थे। कुछ टीमों ने शुरूआती मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रभावित किया, वहीं कुछ टीमों ने अभी तक अपनी लय हासिल नहीं की है और काफी निराश किया है।
आइये नज़र डालते हैं तीन ऐसी टीमों के ऊपर जिन्होंने PKL 8 के पहले हाफ में सबसे ज्यादा निराश किया
# तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस के लिए प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन अभी तक काफी खराब गया है। तेलुगु टाइटंस ने अभी तक टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं, लेकिन उनके जीत का खाता नहीं खुला है। 10 मैचों में तेलुगु टाइटंस को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं उनके 2 मैच टाई हुए हैं। तेलुगु टाइटंस की तरफ से कोई भी खिलाड़ी बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया है और सिद्धार्थ देसाई के चोटिल होने की वजह से उन्हें और नुकसान हुआ। कप्तान रोहित कुमार भी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। PKL 8 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट एवं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में टाइटंस का एक भी खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं है।
PKL 8 में तेलुगु टाइटंस को पुनेरी पलटन, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली, यू मुंबा, गुजरात जायंट्स, यूपी योद्धा एवं बंगाल वॉरियर्स ने हराया। तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ तेलुगु टाइटंस का मैच टाई हुआ था।
# बंगाल वॉरियर्स
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की विजेता बंगाल वॉरियर्स के लिए आठवां सीजन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है। बंगाल वॉरियर्स ने PKL 8 के पहले हाफ के 11 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीते और 5 मैच गंवाए हैं, वहीं उनका एक मैच टाई रहा है। 30 अंकों के साथ बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और एक चैंपियन टीम के लिए यह काफी निराशाजनक है।
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह बेहतरीन फॉर्म में हैं और 11 मैचों में 138 रेड पॉइंट के साथ वह दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ उस तरह का नहीं मिल पाया और इसी वजह से बंगाल की टीम काफी पीछे नज़र आ रही है। PKL 8 में बंगाल वॉरियर्स ने अभी तक यूपी योद्धा, गुजरात जायंट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस को हराया है, वहीं बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, पटना पाइरेट्स, हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन ने उन्हें हराया। यू मुम्बा के खिलाफ उनका मुकाबला टाई रहा था।
# गुजरात जायंट्स
गुजरात जायंट्स की टीम ने भी PKL 8 में अभी तक निराश ही किया है और 10 मैचों में सिर्फ 2 जीत, 5 हार और 3 टाई के साथ टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। गुजरात की टीम के डिफेन्स को टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक माना जा रहा था, लेकिन अभी तक उन्होंने अपना जलवा नहीं दिखाया और इसी वजह से टीम भी फ्लॉप रही है।
सुनील कुमार ने अभी तक 10 मैचों में सिर्फ 13 पॉइंट लिए हैं, वहीं रविंदर पहल शुरू के 6 मैचों में सिर्फ 10 पॉइंट लेने के बाद चोटिल हो गए। इसके अलावा परवेश भैंसवाल (10 मैच 24 पॉइंट) और गिरीश मारुती एर्नाक (7 मैच 17 पॉइंट) भी बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं।
गुजरात जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगु टाइटंस को हराया, वहीं बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, पुनेरी पलटन, पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स ने उन्हें हराया। दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा और यू मुंबा के खिलाफ उनका मैच टाई रहा था।