प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) का आठवां सीजन खत्म हो चुका है और दबंग दिल्ली ने रोमांचक फाइनल में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया। PKL के आठवें सीजन में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही 10 से ज्यादा बार सुपर 10 लगा पाए।हालाँकि कुछ खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी, वहीं सबसे ज्यादा बार सुपर 10 लगाने वाले पवन सेहरावत की टीम फाइनल में भी नहीं पहुंची।आइये नज़र डालते हैं 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने PKL के आठवें सीजन में सबसे ज्यादा बार सुपर 10 लगाया:# पवन सेहरावत View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने PKL 8 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लिए। पवन सेहरावत ने 24 मैचों में 18 सुपर 10 की मदद से 304 पॉइंट लिए, लेकिन इसके बावजूद वह टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा सके।# अर्जुन देशवाल View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स के रेडर अर्जुन देशवाल ने PKL 8 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और 22 मैचों में उन्होंने 16 बार सुपर 10 लगाया। अर्जुन ने लीग स्टेज में 267 पॉइंट लिए और सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। हालाँकि अर्जुन के इस लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।# मनिंदर सिंह View this post on Instagram Instagram Postबंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने PKL 8 लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके। मनिंदर सिंह ने 22 मैचों में 16 बार सुपर 10 लगाया और 262 पॉइंट के साथ सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के मामले में तीसरे स्थान पर रहे।# नवीन कुमार View this post on Instagram Instagram PostPKL 8 में दबंग दिल्ली के विजेता बनने में नवीन कुमार का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा, हालाँकि चोटिल होने के कारण वह सिर्फ 17 मैच ही खेल सके। इन मैचों में नवीन ने 12 सुपर 10 की मदद से 207 रेड पॉइंट लिए। नवीन को PKL 8 का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर भी चुना गया।