PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने वाले 4 खिलाड़ी 

PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने वाले 4 खिलाड़ी
PKL 8 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने वाले 4 खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) का आठवां सीजन रोमांचक फाइनल के साथ खत्म हुआ और दबंग दिल्ली ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार खिताब जीता। PKL के आठवें सीजन में कई डिफेंडर ने यादगार प्रदर्शन किया। PKL 8 में 7 खिलाड़ी ने 60 से ज्यादा टैकल पॉइंट ले सके, जिसमें दो खिलाड़ियों ने 80 का आंकड़ा पार किया।

आइये नज़र डालते हैं 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने PKL के आठवें सीजन में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लिए:

# मोहम्मदरज़ा शादलु

प्रो कबड्डी लीग में पहली बार खेलने वाले ईरान के मोहम्मदरज़ा शादलु ने पटना पाइरेट्स के लिए PKL 8 में लाजवाब प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा 89 टैकल पॉइंट हासिल किये। मोहम्मदरज़ा शादलु ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 10 हाई 5 भी लगाया। हालाँकि मोहम्मदरज़ा शादलु के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पटना पाइरेट्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

# सागर

तमिल थलाइवाज के सागर ने PKL 8 में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम एक बार फिर प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर सकी। सागर ने 22 मैचों में 8 हाई 5 की मदद से 82 टैकल पॉइंट हासिल किये और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता।

# सौरभ नंदल

बेंगलुरु बुल्स के सौरभ नंदल ने PKL 8 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम फाइनल में प्रवेश करने से चूक गई। सौरभ नंदल ने 24 मैचों में 2 हाई 5 की मदद से 69 टैकल पॉइंट हासिल किये।

# जयदीप

हरियाणा स्टीलर्स के जयदीप ने भी PKL 8 में अपने प्रदर्शन से चौंकाया और उन्होंने 22 मैचों में 66 टैकल पॉइंट हासिल किये। हालाँकि जयदीप के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम आखिरी हफ्ते में प्लेऑफ के रेस से चूक गई और इस वजह से जयदीप का टूर्नामेंट लीग स्टेज में ही थम गया।

Quick Links