प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन का आधा सफर हो चुका है और सभी टीमों ने अपने 11-11 मुकाबले खेल लिए हैं। कुछ टीमों ने शुरूआती मैचों से ही अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं कुछ टीमें अभी तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाई है। 66 मैचों के बाद दबंग दिल्ली 11 मैचों में 7 जीत और 42 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है, वहीं तेलुगु टाइटंस 11 मैचों में सिर्फ एक जीत और 17 पॉइंट के साथ आखिरी स्थान पर है।
PKL 8 के पहले हाफ में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और अपनी टीम के प्रदर्शन में उनका काफी ज्यादा योगदान है।
आइये नज़र डालते हैं 4 ऐसे रेडर पर जिन्होंने PKL 8 में अपने प्रदर्शन से चौंका दिया
# अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल ने PKL 8 में अपने प्रदर्शन से चौंका दिया है। अर्जुन ने 11 मैचों में 127 पॉइंट हासिल किये हैं और इसमें उन्होंने 8 बार सुपर 10 भी पूरा किया है। अर्जुन देशवाल को प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में जयपुर ने 96 लाख की बड़ी राशि में खरीदा था और अपने प्रदर्शन से वह इसे एकदम सही साबित कर रहे हैं।
# सुरेंदर गिल (यूपी योद्धा)
यूपी योद्धा ने PKL 8 से पहले सुरेंदर गिल को रिटेन किया था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस फैसले को सही साबित किया है। सुरेंदर गिल ने आठवें सीजन में अभी तक 11 मैचों में 94 पॉइंट हासिल किये हैं और इसमें उन्होंने 4 बार सुपर 10 भी पूरा किया हैं। पुनेरी पलटन के खिलाफ सुरेंदर ने एक मैच में 21 रेड पॉइंट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।
नोट - सभी रिकॉर्ड PKL 8 के 66वें मैच तक हैं
# मंजीत (तमिल थलाइवाज)
PKL 8 में मंजीत ने अभी तक अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है और 10 मैचों में उन्होंने 84 पॉइंट हासिल किये हैं। इसमें मंजीत ने तीन बार सुपर 10 भी पूरा किया है। प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने मंजीत को 92 लाख की अच्छी राशि में खरीदा था और अपने प्रदर्शन से वह इसे पूरी तरह से सही साबित कर रहे हैं।
# राकेश (गुजरात जायंट्स)
गुजरात जायंट्स के युवा रेडर राकेश ने PKL 8 में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। राकेश ने 11 मैचों में 84 पॉइंट हासिल किये हैं, जिसमें उन्होंने तीन बार सुपर 10 भी पूरा किया है। राकेश ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 16 और बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 14 पॉइंट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।