4 टीमें जो लगातार तीसरे सीजन PKL के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं 

4 टीमें जो लगातार तीसरे सीजन PKL के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं (Photo - PKL)
4 टीमें जो लगातार तीसरे सीजन PKL के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं (Photo - PKL)

प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) का आठवां सीजन अब धीरे-धीरे अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है। हालाँकि इस बार इतने ज्यादा रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी 6 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। 107 मैचों के बाद पटना पाइरेट्स अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है, वहीं तेलुगु टाइटंस अपने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से आखिरी स्थान पर है।

प्रो कबड्डी लीग में कुछ ही टीमें ऐसी हैं जो लगातार हर सीजन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर पाई है और इस बार भी उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। सीजन 3 से सीजन 5 तक लगातार तीन खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स छठे और सातवें सीजन के प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई, वहीं पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स भी सीजन 4 के बाद से प्लेऑफ में नहीं पहुंची हैं।

आइये नज़र डालते हैं अब ऐसी 4 टीमों के ऊपर जो लगातार तीसरे सीजन PKL के प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है:

# बेंगलुरु बुल्स

बेंगलुरु बुल्स - प्रो कबड्डी लीग
बेंगलुरु बुल्स - प्रो कबड्डी लीग

PKL के छठे सीजन की विजेता बेंगलुरु बुल्स आठवें सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 19 मैचों के बाद 55 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर हैं और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं काफी प्रबल है।

PKL 6 में जोन बी में टॉप पर रहने के बाद बेंगलुरु बुल्स ने फाइनल में गुजरात जायंट्स को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया था। PKL 7 में बेंगलुरु बुल्स लीग स्टेज में छठे स्थान पर रही थी और सेमीफाइनल में उन्हें दबंग दिल्ली ने हराकर बाहर किया था।

# दबंग दिल्ली

दबंग दिल्ली - प्रो कबड्डी लीग
दबंग दिल्ली - प्रो कबड्डी लीग

PKL 7 में रनर अप रही दबंग दिल्ली ने PKL 8 में भी अभी तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। 18 मैचों में उन्होंने 9 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।

PKL 6 में दबंग दिल्ली जोन ए में तीसरे स्थान पर रही थी, लेकिन एलिमिनेटर में उन्हें यूपी योद्धा ने हराया था। प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजन में दबंग दिल्ली लीग स्टेज में टॉप पर रही थी, लेकिन फाइनल में उन्हें बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

# यू मुंबा

यू मुंबा - प्रो कबड्डी लीग
यू मुंबा - प्रो कबड्डी लीग

प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन की विजेता यू मुंबा ने भी पिछले कुछ सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे हैं। PKL में अभी तक यू मुंबा ने 17 मैचों में 6 जीत हासिल की है और फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं, लेकिन आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन से वह प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।

PKL 6 में यू मुंबा जोन ए में दूसरे स्थान पर रही थी, लेकिन एलिमिनेटर में उन्हें यूपी योद्धा ने हराया था। PKL 7 में यू मुंबा लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रही थी, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें बंगाल वॉरियर्स ने हराया।

# यूपी योद्धा

यूपी योद्धा - प्रो कबड्डी लीग
यूपी योद्धा - प्रो कबड्डी लीग

यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में अपना डेब्यू किया और लगातार तीन सीजन में उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाई और PKL 8 में भी उनके टॉप 6 में बने रहने की संभावनाएं हैं। आठवें सीजन में अभी तक यूपी योद्धा ने 18 मैचों में 7 जीत हासिल की है और पांचवें स्थान पर हैं।

PKL 6 में यूपी योद्धा जोन बी में तीसरे स्थान पर रही थी, लेकिन लगातार दो एलिमिनेटर जीतने के बाद क्वॉलिफायर में उन्हें गुजरात जायंट्स ने हराया। PKL 7 के लीग स्टेज में यूपी योद्धा तीसरे स्थान पर रही थी और एलिमिनेटर में उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने हराया था।

Quick Links

Edited by Prashant