प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर को हुई और सभी टीमों ने कम से कम 8 मुकाबले खेल लिए हैं। कुछ टीमों ने टूर्नामेंट की काफी बढ़िया शुरुआत की, वहीं कुछ टीमें अभी तक अपना लय हासिल नहीं कर पाई है। प्रो कबड्डी लीग 2021-22 (Pro Kabaddi League) के लिए अभी सभी टीमों के शुरुआती 11 मैचों का ही कार्यक्रम आया है।
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में अगर शुरुआती 8-9 मैचों के आधार पर देखें तो कुछ टीमों का प्लेऑफ (टॉप 6) में पहुंचना लगभग तय दिख रहा है, वहीं कुछ टीमों का टॉप 6 में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है। गौरतलब है कि 12 टीमों में टॉप 2 टीम सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, वहीं उसके बाद की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए एलिमिनेटर मैच खेलेंगी।
आइये नज़र डालते हैं उन 4 टीमों पर जिनका PKL 8 के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है
# तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, लेकिन उनकी जीत का खाता नहीं खुला है और वह अंक तालिका में 12वें (आखिरी) स्थान पर मौजूद हैं। तेलुगु टाइटंस ने अभी तक 6 मैच गंवाए हैं, वहीं उनके 2 मैच टाई हुए हैं। पहले 8 मैच के बाद तेलुगु टाइटंस के सिर्फ 10 अंक हैं और ऐसे में उनका टॉप 6 में जाना बेहद मुश्किल लग रहा है।
तेलुगु टाइटंस का पहला मैच 22 दिसंबर को तमिल थलाइवाज के खिलाफ 40-40 से टाई हुआ था। 25 दिसंबर को तेलुगु टाइटंस को पुनेरी पलटन ने रोमांचक मुकाबले में 34-33 से हराया। 28 दिसंबर को एक और नजदीकी मैच में तेलुगु टाइटंस को हरियाणा स्टीलर्स ने 39-37 से हराया था। 1 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ तेलुगु टाइटंस का रोमांचक मुकाबला 34-34 से टाई रहा। 3 जनवरी को पटना पाइरेट्स ने 31-30 और 5 जनवरी को दबंग दिल्ली ने 36-35 से तेलुगु टाइटंस को हराया।
शुरूआती 6 मैच काफी नजदीकी अंतर से जीत न पाने के बाद तेलुगु की टीम को आखिरी दो मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। 8 जनवरी को उन्हें यू मुंबा ने 48-38 और 11 जनवरी को गुजरात जायंट्स ने 40-22 से बुरी तरह हराया।
# पुनेरी पलटन
पुनेरी पलटन ने भी अभी तक 8 मैच खेले हैं और उसमें से उन्होंने 3 जीत हासिल की है, वहीं 5 मैच उन्होंने गंवाए हैं। पुनेरी पलटन की टीम फ़िलहाल 16 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं और टॉप 6 में पहुंचने के लिए उन्हें अगले मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी।
23 दिसंबर को पुनेरी पलटन को पहले मैच में दबंग दिल्ली ने 41-30 से हराया, लेकिन अगले मैच में उन्होंने तेलुगु टाइटंस को 34-33 से हराकर वापसी की। 28 दिसंबर को पटना पाइरेट्स ने उन्हें एकतरफा मैच में 38-26 और 31 दिसंबर को तमिल थलाइवाज ने 36-26 से हराया। 2 जनवरी को एक और एकतरफा मुकाबले में पुनेरी पलटन को बेंगलुरु बुल्स ने 40-29 से हराया। 5 जनवरी को पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को 33-26 से हराया, लेकिन 7 जनवरी को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ उन्होंने फिर 26-31 से मुकाबला गंवाया। 9 जनवरी को उन्होंने गत विजेता बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से बुरी तरह हराकर वापसी की कोशिश की है, लेकिन आगे के मैचों में उन्हें लगातार जीत की कोशिश करनी होगी।
# बंगाल वॉरियर्स
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की विजेता बंगाल वॉरियर्स के लिए आठवें सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इस प्रदर्शन की वजह से उनका टॉप 6 में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। बंगाल वॉरियर्स ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और 3 जीत एवं 5 हार के साथ वह 10वें स्थान (17 अंक) पर मौजूद हैं।
बंगाल वॉरियर्स ने पहले दो मैच में 22 दिसंबर और 24 दिसंबर को यूपी योद्धा को 38-33 और गुजरात जायंट्स को 31-28 से हराया। हालाँकि अगले तीन मैच में उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। 26 दिसंबर को बेंगलुरु बुल्स ने नजदीकी मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 36-35 से हराया, वहीं 29 दिसंबर को दबंग दिल्ली ने उन्हें 52-35 और 31 दिसंबर को पटना पाइरेट्स ने 44-30 से बुरी तरह हराया।
3 जनवरी को बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराकर वापसी की, लेकिन अगले दो मैच में फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 7 जनवरी को हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें 41-37 और 9 जनवरी को पुनेरी पलटन ने 39-27 से हराया। अगले कुछ मैचों में बंगाल वॉरियर्स को एक चैंपियन की तरह खेलना होगा, ताकि टॉप 6 में उनके पहुंचने की उम्मीदें बने।
# यूपी योद्धा
यूपी योद्धा ने अभी तक प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में 9 मैच खेले हैं, लेकिन इसमें उन्होंने सिर्फ 2 जीत हासिल की है और 4 मैच गंवाए हैं, वहीं उनके 3 मैच टाई हुए हैं। यूपी योद्धा ने अपने चारों मैच नजदीकी अंतर से गंवाए हैं और उन सभी मैचों में उन्हें एक-एक अंक मिला। इसी वजह से यूपी योद्धा के फिलहाल 23 अंक हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका टॉप 6 की रेस में बने रहना मुश्किल लग रहा है।
यूपी योद्धा ने PKL ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी परदीप नरवाल को खरीदा था, लेकिन वह अभी तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और इसी वजह से यूपी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिख रही है। परदीप 9 मैचों में सिर्फ 59 पॉइंट ही हासिल कर सके हैं और उनके जैसे दिग्गज खिलाड़ी के लिए यह काफी निराशाजनक है।
22 दिसंबर को पहले मैच में यूपी योद्धा को बंगाल वॉरियर्स ने 38-33 से हराया, लेकिन अगले मैच में उन्होंने 25 दिसंबर को पटना पाइरेट्स को 36-35 से हराकर जीत हासिल की। 27 दिसंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी को 32-29 से हराया, वहीं 29 दिसंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच 32-32 से बराबर रहा। 1 जनवरी को यू मुंबा के खिलाफ मैच भी 28-28 से बराबर रहा, लेकिन 4 जनवरी को तमिल थलाइवाज ने यूपी को 39-36 से हरा दिया।
8 जनवरी को दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 37-33 से हराया, लेकिन 9 जनवरी को उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को 42-27 से बुरी तरह हराकर चौंका दिया। 12 जनवरी को यूपी योद्धा का हरियाणा स्टीलर्स के साथ मुकाबला 36-36 से फिर टाई हुआ।