जानिए Pro Kabaddi League में कौन से हैं ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्होंने बिना आउट हुए स्कोर किए हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स 

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League में कौन से रेडर्स के नाम है यह अनोखा रिकॉर्ड? (Photo: PKL)

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi League) के 10 सीजन में हमें रेडर्स का जलवा देखने को मिला। ऐसे कई रेडर्स रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। परदीप नरवाल, पवन सेहरावत, नवीन कुमार, राहुल चौधरी, मनिंदर सिंह जैसे रेडर्स के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

इस बीच Pro Kabaddi League के एक मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड पवन कुमार सेहरावत के नाम है, जिन्होंने सातवें सीजन में यह ऐतिहासिक कारनामा किया था। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि PKL इतिहास में एक मैच में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड 10वें सीजन में ही बना है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।

Pro Kabaddi League में कौन से 5 रेडर्स ने बिना आउट हुए हासिल किए हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स?

1- प्रतीक दहिया

youtube-cover

गुजरात जायंट्स के रेडर प्रतीक दहिया ने Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ बिना आउट हुए 22 रेड पॉइंट्स स्कोर किए। उन्होंने 22 रेड में 22 रेड पॉइंट्स स्कोर किए और इसी के साथ वो PKL इतिहास के एक मैच में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा पॉइंट्स स्कोर करने वाले रेडर बन गए।

2- नितिन मदने

Pro Kabaddi League के पहले सीजन का 23वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में बंगाल के लिए खेलते हुए नितिन ने बिना आउट हुए 20 रेड पॉइंट्स स्कोर किए थे। नितिन ने मैच में 21 रेड में 14 टच और 6 बोनस के जरिए 20 पॉइंट्स स्कोर किए।

3- अजिंक्य पवार

youtube-cover

तमिल थलाइवाज के लिए खेलते हुए अजिंक्य पवार ने Pro Kabaddi League के 9वें सीजन के 116वें मैच में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 20 रेड पॉइंट्स स्कोर किए थे। पवार ने मैच में कुल 22 रेड की, जिसमें वो एक बार भी आउट नहीं हुए और 18 टच पॉइंट एवं 2 बोनस के जरिए 20 पॉइट्स स्कोर किए।

4- दीपक हूडा

दीपक हूडा ने पहले ही सीजन में स्कोर किए थे बिना आउट हुए 18 पॉइंट्स (Photo: PKL)
दीपक हूडा ने पहले ही सीजन में स्कोर किए थे बिना आउट हुए 18 पॉइंट्स (Photo: PKL)

Pro Kabaddi League के पहले सीजन का 41वां मुकाबला पुनेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में तेलुगु टाइटंस की तरफ से दीपक निवास हूडा ने रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 18 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। उन्होंने 14 रेड की, जिसमें वो एक बार भी आउट नहीं हुए और 18 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। इसमें 16 टच और 2 बोनस पॉइंट्स शामिल थे।

5- सूरज देसाई

youtube-cover

Pro Kabaddi League के 7वें सीजन का 8वां मैच तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली केसी के बीच खेला गया था। इस मैच में टाइटंस के सूरज देसाई का जलवा देखने को मिला और उन्होंने 18 रेड पॉइंट्स स्कोर किए थे। देसाई ने 15 रेड की, जिसमें एक बार भी वो आउट नहीं हुए और इसके साथ ही 13 टच एवं 5 बोनस के जरिए उन्होंने 18 रेड पॉइंट्स स्कोर किए। उनका यह प्रदर्शन काम नहीं आया और टीम को हार मिली।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now