प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) का आठवां सीजन अपने चरम पर है और काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं कुछ टीमों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
PKL में अभी तक काफी युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और खासकर डिफेंस में तमिल थलाइवाज की तरफ से सागर, हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से जयदीप और पटना पाइरेट्स की तरफ से मोहम्मदरज़ा शादलु ने शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ कई दिग्गज डिफेंडर भी अपनी-अपनी टीमों में अहम योगदान दे रहे हैं।
प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 में हुई थी और काफी कम खिलाड़ी ऐसे हैं जो आठवें सीजन में भी लगातार खेल रहे हैं। काफी टीमों के पास डिफेंस में अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।
आइये नज़र डालते हैं 7 ऐसे डिफेंडर पर, जो प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में भी खेले थे और PKL 8 में भी खेल रहे हैं:
# रविंदर पहल
PKL 8 में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रहे रविंदर पहल काफी अनुभवी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में रविंदर पहल दबंग दिल्ली का हिस्सा थे और टीम के प्रमुख डिफेंडर में शामिल थे। उन्होंने पहले सीजन में 9 मैचों में 29 टैकल पॉइंट हासिल किये थे।
# विशाल माने
विशाल माने PKL 8 में गत विजेता बंगाल वॉरियर्स की टीम का हिस्सा हैं। प्रो कबड्डी के पहले सीजन में वह यू मुंबा की टीम के डिफेंस का हिस्सा थे और 16 मैचों में 20 टैकल पॉइंट लिए थे।
# जीवा कुमार
PKL 8 में दबंग दिल्ली में शामिल अनुभवी डिफेंडर जीवा कुमार टीम का अहम हिस्सा हैं। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में वह भी यू मुंबा की डिफेंस में शामिल थे और 9 मैचों में उन्होंने 16 टैकल पॉइंट लिए थे।
# धर्मराज चेरालाथन
प्रो कबड्डी लीग के दिग्गजों में शुमार धर्मराज चेरालाथन PKL 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम का हिस्सा हैं। पहले सीजन में वह बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस में शामिल थे और 16 मैचों में उन्होंने 39 टैकल पॉइंट लिए थे।
# सुरेंदर नाडा
PKL 8 में हरियाणा स्टीलर्स की टीम में शामिल सुरेंदर नाडा ने पहले सीजन में भी शिरकत की थी और यू मुंबा की टीम का हिस्सा थे। PKL 1 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 51 टैकल पॉइंट लिए थे।
# गिरीश मारुती एर्नाक
गिरीश मारुती एर्नाक PKL 8 में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में वह पटना पाइरेट्स की टीम का हिस्सा थे और 12 मैचों में 23 टैकल पॉइंट लिए थे।
# श्रीकांत तेवतिया
PKL 8 में हरियाणा स्टीलर्स की टीम का हिस्सा बने श्रीकांत तेवतिया पहले सीजन में दबंग दिल्ली में शामिल थे। PKL 1 में श्रीकांत ने 14 मैचों में 9 टैकल पॉइंट लिए थे।