Pro Kabaddi League: दिग्गज ने ऑक्शन के बाद चुनी अपनी टॉप 4 टीमें, परदीप नरवाल की टीम शामिल नहीं

ajay thakur picks top 4 teams including puneri paltan pro kabaddi league season 11
अजय ठाकुर ने चुनीं PKL की टॉप 4 टीमें (Photo Credit: X/@thakurkabaddi, Puneri Paltan)

Ajay Thakur Picks Top 4 Teams after PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में धमाल मचा चुके स्टार रेडर अजय ठाकुर ने हाल ही में समाप्त हुए PKL 11 ऑक्शन के बाद टॉप 4 टीमों का चयन किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि अजय ने इसमें बेंगलुरु बुल्स या यू मुंबा को शामिल नहीं किया है, जिन्होंने ऑक्शन में शानदार काम किया था।

Star Sports के KBD LIVE ऑक्शन रिव्यू स्पेशल एपिसोड में दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी राय रखी है। आपको बता दें कि अजय ने अपनी टीम में Pro Kabaddi League सीजन 10 की विजेता पुनेरी पलटन को भी रखा है। उनका मानना है कि पुणे का डिफेंस और रेडिंग विभाग काफी ज्यादा मजबूत है। इसके अलावा अजय ठाकुर ने तेलुगु टाइटंस, तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स को भी टॉप टीमों में शामिल किया है।

हालांकि, बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा, दबंग दिल्ली केसी जैसी टीमों का नाम इस लिस्ट में नहीं होना काफी चौंकाने वाला है। इन्होंने ऑक्शन में अच्छा काम किया और उनकी टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।

कितना सटीक है Pro Kabaddi League, सीजन 11 की टीमों का लेकर अजय ठाकुर का चयन?

अजय ठाकुर ने Pro Kabaddi League के लिए अपनी जिन चार शीर्ष मजबूत टीमों का चयन किया है, उसमें पुनेरी पलटन और गुजरता दो ऐसी टीम हैं, जो बीते सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई थी। पुनेरी पलटन ने तो खिताबी जीत भी दर्ज की थी और इस बीच उन्होंने अपने ज्यादातर मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन भी किया था। ऐसे में उनका नाम बिल्कुल भी हैरान नहीं करता है।

गुजरात जायंट्स ने अपने कप्तान फज़ल अत्राचली समेत कई मुख्य खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में गुमान सिंह को 1.97 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा डिफेंस को मजबूती देने के लिए नीरज कुमार और गुमान सिंह को भी खरीदा। ऑक्शन के बाद गुजरात जायंट्स बिल्कुल भी टॉप 6 की दावेदार दिखाई नहीं दे रही है और ऐसे में उनका नाम चौंकाता है।

इसी के साथ अजय ठाकुर की तीसरी और चौथी पसंद तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस बीते सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। तेलुगु टाइटंस ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 1.725 करोड़ की कीमत पर पवन सेहरावत को वापस से खरीदने में सफलता हासिल की है, वहीं तमिल थलाइवाज ने स्टार रेडर सचिन तंवर को 2.15 करोड़ रुपए की बोली लगाकर हासिल किया है। देखना होगा कि यह चार टीमें अजय ठाकुर की उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब होती हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications