बंगाल वॉरियर्स द्वारा Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नज़र

Bengal Warriors And Benguluru Bulls Pro Kabaddi League Match  In Jaipur - Source: Getty
PKL-10 में बंगाल वॉरियर्स का प्रदर्शन कैसा रहा?

Bengal Warriorz PKL 10 Performance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-10 की अंकतालिका में 7वें नंबर पर रहते हुए बंगाल वॉरियर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी। इस दौरान टीम ने कुल 22 लीग मैचों में से 9 में जीत दर्ज की और 2 मुकाबले टाई रहे थे। वहीं कुल 11 मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बंगाल वॉरियर्स को अपने अंतिम मुकाबले में तमिल थलाइवाज के हाथों 74-37 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम का PKL-10 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में बंगाल वॉरियर्स के निराशाजनक प्रदर्शन से फैंस को भी दुख हुआ था। इस दौरान वॉरियर्स का 22 मैचों में रेड स्ट्राइक रेट 40.67 फीसदी था। इसके अलावा डिफेंस टैकल स्ट्राइक रेट 33.86 फीसदी रहा। इन आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि पूरे सीजन वॉरियर्स की टीम संघर्ष ही करती रही।

Pro Kabaddi League सीजन-10 में Bengal Warriorz के टॉप रेडर और डिफेंडर

Bengal Warriorz के टॉप-3 रेडर

1. मनिंदर सिंह- PKL सीजन-10 में बंगाल वॉरियर्स के सबसे सफल रेडर रहे मनिंदर सिंह ने कुल 21 मुकाबलों में 197 प्वाइंट हासिल किए थे। मनिंदर सिंह सीजन-10 में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी रहे।

2. नितिन कुमार- मनिंदर सिंह का बखूबी साथ हुए बंगाल वॉरियर्स के राइट रेडर नितिन कुमार ने कुल 20 मुकाबलों में 169 रेड प्वाइंट हासिल किए। ऐसे में नितिन कुमार PKL-10 में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले शीर्ष-7 रेडर में शामिल थे।

3. श्रीकांत जाधव- PKL सीजन-10 में बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा रहे श्रीकांत जाधव ने 15 मैच खेलते हुए कुल 74 रेड प्वाइंट हासिल किए थे।

Bengal Warriorz के टॉप-3 डिफेंडर

1. शुभम शिंदे- बंगाल वॉरियर्स के राइट कॉर्नर डिफेंडर शुभम शिंदे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 मुकाबलों में कुल 62 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे।

2. वैभव गर्जे- बंगाल वॉरियर्स टीम में राइट कवर डिफेंस की कमान संभालने वाले वैभव गर्जे को PKL सीजन-10 में 22 मैच खेलते हुए कुल 52 टैकल प्वाइंट हासिल हुए थे।

3. आदित्य एस. शिंदे- टीम के लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर आदित्य एस. शिंदे ने कुल 16 मुकाबलों में 21 टैकल प्वाइंट अर्जित किए थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now