PKL 2024 UP Yoddhas First Loss: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2024) का 13वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धाज के बीच खेला गया। बंगाल ने जबरदस्त खेल दिखाया और 32-29 से इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। यह यूपी योद्धाज की 3 मैचों के बाद पहली हार है। यूपी के कप्तान इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए और सिर्फ एक पॉइंट हासिल करने में कामयाब हुए।
PKL 2024 में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धाज के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स 12-11 से आगे थी। यूपी योद्धाज के लिए भरत ने अपनी पहली दो रेड में बंगाल वॉरियर्स के दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मनिंदर सिंह ने मल्टी पॉइंट रेड करते हुए बंगाल को मैच में बनाए रखा। पहले 10 मिनट में दोनों टीमों के रेडर्स का जलवा देखने को मिला और डिफेंडर्स द्वारा काफी ज्यादा असफल टैकल देखने को मिले। 9वें मिनट में महेंदर सिंह ने मनिंदर सिंह को टैकल करते हुए इस मैच का डिफेंस में पहला पॉइंट हासिल किया। बंगाल ने डिफेंस में अपना खाता 11वें मिनट में सुरेंदर गिल को आउट करके खोला। यहां से मुकाबले की रफ्तार धीमी हुई और डू ऑर डाई रेड पर खेलना दोनों टीमों ने सही समझा।
दूसरे हाफ की शुरुआत यूपी योद्धाज के लिए अच्छी रही। उन्होंने बंगाल के दोनों मुख्य रेडर्स और नितेश कुमार को आउट करते हुए उनके ऊपर दबाव बनाया। वॉरियर्स के लिए सुशील ने जबरदस्त मल्टी पॉइंट रेड लगाते हुए मनिंदर-नितिन को रिवाइव कराया। दोनों टीमों की तरफ से पॉइंट्स लाने में तेजी दिखाई दी। फज़ल ने आखिरकार 29वें मिनट में भरत को आउट करते हुए मैच में अपना खाता खोला। बंगाल के लिए पहले सुशील ने यूपी के दो डिफेंडर्स को आउट किया, फिर नितिन ने बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट कर दिया। इसी के साथ 33वें मिनट में योद्धाज पहली बार ऑल-आउट हुए और बंगाल ने लीड में इजाफा किया।
भरत हूडा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और PKL 2024 में लगातार दूसरा सुपर 10 पूरा किया। उन्होंने यूपी को मैच में बनाए रखा। योद्धाज ने वापसी का पूरा प्रयास किया, लेकिन गलत समय पर भरत के आउट होने से उन्हें नुकसान हुआ। अंत में बंगाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच जीत लिया और PKL 2024 की पहली जीत दर्ज की। यूपी को सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा।
PKL 2024 के इस मैच में भरत ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में फज़ल अत्राचली, सुमित और मयूर ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए। दिग्गज खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने 8 रेड पॉइंट्स लिए।