PKL 8 के ओपनिंग मैच के लिए बेंगलुरु बुल्स की संभावित प्लेइंग 7 पर नजर 

PKL 8 में पवन सेहरावत की कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स अपना पहला मुकाबला 22 दिसंबर को खेलने वाली है (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में पवन सेहरावत की कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स अपना पहला मुकाबला 22 दिसंबर को खेलने वाली है (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के आठवें सीजन में पूर्व चैंपियन बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) अपना पहला मुकाबला 22 दिसंबर को यू मुंबा (U Mumba) के खिलाफ खेलने वाली है। इस सीजन में बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी अहम रेडर पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) करने वाले हैं।

इसके अलावा महेंदर सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बेंगलुरु बुल्स की टीम मौजूदा सीजन के लिए काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। टीम में कई बदलाव किए गए हैं और साथ ही में कुछ पुराने खिलाड़ी अभी भी टीम का हिस्सा हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण नजर आ रहा है।

पवन सेहरावत के अलावा टीम में चंद्रन रंजीत, दीपक नरवाल, डॉन्ग जियोन ली और अबोलफजल मघसौदलू जैसे रेडर्स शामिल हैं। इसके अलावा डिफेंस में महेंदर सिंह, अमित शेरॉन, सौरभ नंदल जैसे मुख्य डिफेंडर्स भी हैं। बैंगलोर की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी ज्यादा मजबूत है और इसी वजह से उन्हें जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस आर्टिकल में हम बेंगलुरु बुल्स की पहले मैच के लिए स्टार्टिंग सेवन लेकर आए हैं

आइए नजर डालते हैं PKL 8 के पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स की सेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है:

#) लेफ्ट कॉर्नर - अमित शेरॉन (डिफेंडर, 43 मैचों में 88 टैकल पॉइंट्स)

#) लेफ्ट इन - चंद्रन रंजीत (रेडर, 64 मैचों में 328 रेड पॉइंट्स)

#) लेफ्ट कवर - महेंदर सिंह (उपकप्तान और डिफेंडर, 67 मैचों में 181 टैकल पॉइंट्स)

#) सेंटर - दीपक नरवाल (रेडर, 83 मैचों में 335 रेड पॉइंट्स)

#) राइट कवर - मोहित सेहरावत (डिफेंडर, 17 मैचों में 12 टैकल पॉइंट्स)

#) राइट इन - पवन सेहरावत (कप्तान और रेडर, 80 मैचों में 682 रेड पॉइंट्स)

#) राइट कॉर्नर - सौरभ नंदल (डिफेंडर, 24 मैचों में 56 टैकल पॉइंट्स)

Quick Links