Pro Kabaddi League के सबसे बड़े रेडर परदीप नरवाल की सैलरी, कुल कमाई और संपत्ति; जानें क्या है डुबकी किंग की नेट वर्थ?

pradeep narwal
Pro Kabaddi League के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं परदीप नरवाल (photo credit: instagram/upyoddhas,x.com/RyanSaleem)

Pro Kabaddi League star Raider Pardeep Narwal Net Worth: प्रो कबड्डी लीग के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। परदीप नरवाल PKL में पिछले तीन सीजन से यूपी योद्धाज के लिए खेल रहे थे, लेकिन आगामी सीजन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया है। अब वो ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं, जहां देखना होगा कि इस बार उन्हें कितने पैसों में खरीदा जाता है।

पटना पाइरेट्स को तीन बार टाइटल जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। परदीप नरवाल के फैंस पूरे देश में हैं और हर कोई उन्हें अच्छा करते हुए देखना चाहता है। परदीप कबड्डी से अच्छी- खासी कमाई कर लेते हैं। इसी कड़ी में आपको परदीप नरवाल की नेटवर्थ और उनके इनकम सोर्स के बारे में बताएंगे।

Pro Kabaddi League स्टार परदीप नरवाल की कुल कमाई कितनी है?

परदीप नरवाल की सालाना कमाई रिपोर्ट अनुसार करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है। सूत्रों के अनुसार परदीप नरवाल की नेट वर्थ 8 करोड़ 40 लाख रुपये के करीब है। यह अलग-अलग स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर है। उनकी नेट वर्थ इससे ज्यादा भी हो सकती है। कुछ छोटे ब्रांड्स भी उनके पास हैं। PKL के सीजन 8 में ही यूपी योद्धाज ने उन्हें 1.65 करोड़ रुपये और सीजन 9 में 90 लाख रुपये में खरीदा था।

चाचा को खेलता देख कबड्डी खेलने की इच्छा जागी

भारत के स्टार कबड्डी खिलाड़ी परदीप नरवाल ने अपने चाचा को खेलते हुए देख कबड्डी खेलने की इच्छा जाहिर की। उनके कोच ने उनकी प्रतिभा को निखारा और सही समय आने पर मौका भी दिया। परदीप कबड्डी जगत का बड़ा नाम है। प्रो कबड्डी में परदीप नरवाल के सबसे ज्यादा पॉइंट्स है। आपको बता दें कि वो 157 मैचों में कुल 1690 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।

इन अवॉर्ड्स से सम्मानित किए जा चुके हैं परदीप नरवाल

परदीप नरवाल ने 2016 में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसी के साथ Pro Kabaddi League के तीसरे, चौथे और 5वें सीजन की विजेता टीम का भी वो हिस्सा थे।

साल 2018 में भारत ने दुबई में कबड्डी मास्टर्स में जीत हासिल की थी, परदीप नरवाल उस समय टीम इंडिया का हिस्सा थे। इतना ही नहीं परदीप नरवाल को प्रो कबड्डी में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब भी दिया जा चुका है। वहीं उन्हें 5वें और छठे सीजन में Pro Kabaddi League के बेस्ट रेडर का अवॉर्ड भी मिला था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now