Bengaluru Bulls vs Haryana Steelers Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में गुरुवार का दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाना है। 12 में से 10 मैच गंवा चुकी बेंगलुरु पिछले पांच मैचों में लगातार हार चुकी है। बेंगलुरु के लिए कोई भी प्लान फिलहाल काम करता नहीं दिख रहा है। दूसरी ओर हरियाणा स्टीलर्स गजब की फॉर्म में है। 11 में से आठ मैच जीतकर हरियाणा ने पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। हरियाणा ने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं।परदीप नरवाल और अजिंक्य पवार दोनों ही रेडिंग में बुरी तरह फेल रहे हैं और यही कारण है कि बेंगलुरु फिलहाल इस स्थिति में है। डिफेंस में नितिन रावल 43 टैकल पॉइंट्स के साथ लीग के सर्वाधिक टैकल पॉइंट्स वाले डिफेंडर हैं। नितिन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम के अन्य डिफेंडर्स एकदम फ्लॉप साबित हुए हैं। सौरभ नंदल भी इस सीजन एकदम खामोश दिखे हैं। हरियाणा की टीम एकजुट होकर खेल रही है और किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है। मोहम्मदरेजा शादलू 40 टैकल पॉइंट्स के साथ 29 रेड पॉइंट्स भी ले चुके हैं और शुद्ध ऑलराउंड खेल दिखा रहे हैं। विनय और शिवम पटारे ने रेडिंग में शानदार काम किया है। राहुल सेतपाल का भी प्रदर्शन कमाल का रहा है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है।BLR vs HAR के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 68वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7बेंगलुरु बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनसनी, अक्षित ढुल, प्रतीक, परदीप नरवाल, अजिंक्य पवार, सौरभ नंदल, नितिन रावलहरियाणा स्टीवर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनसंजय, साहिल, विनय, शिवम पटारे, राहुल सेतपाल, मोहम्मदरेजा शादलू, विशाल टाटेBLR vs HAR के बीच Pro Kabaddi 2024 के 68वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: नितिन रावल (ऑलराउंडर), सौरभ नंदल (राइट कॉर्नर), अक्षित ढुल (ऑलराउंडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर)कप्तान: मोहम्मदरेजा शादलू उपकप्तान: नितिन रावलFantasy Suggestions #2: नितिन रावल (ऑलराउंडर), सौरभ नंदल (राइट कॉर्नर), अक्षित ढुल (ऑलराउंडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), विनय (रेडर), अजिंक्य पवार (रेडर)कप्तान: मोहम्मदरेजा शादलू उपकप्तान: अजिंक्य पवार