प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 8वें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने वाली है। इस साल का PKL काफी ज्यादा खास और अलग होने वाला है, क्योंकि दो साल के अंतराल के बाद PKL की वापसी होने वाली है। इसके साथ ही सभी को सुरक्षा के लिए बिना फैंस के ही टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने वाला है।ProKabaddi@ProKabaddiManinder Singh ➡️ Calm as the sea 🌊But devastating on the mat when he hears about #SuperhitPanga resuming in 5 days 🤯#vivoProKabaddiIsBack @BengalWarriors10:34 AM · Dec 17, 20211558Maninder Singh ➡️ Calm as the sea 🌊But devastating on the mat when he hears about #SuperhitPanga resuming in 5 days 🤯#vivoProKabaddiIsBack @BengalWarriors https://t.co/ltUregRNYuPKL 8 का पहला मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होने वाला है। इसके अलावा टूर्नामेंट के पहले दिन तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटंस और गत विजेता बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा के बीच मुकाबला होने वाला है। PKL इतिहास में पहली बार होने वाला है जब एक दिन में 3 मैच होंगे।आपको बता दें कि 5 ही कप्तान ऐसे हैं जोकि पिछले सीजन की तरह अपनी टीम की कप्तानी करने वाले हैं। जोगिंदर नरवाल, मनिंदर सिंह, फज़ल अत्राचली, नितेश कुमार और दीपक निवास हूडा जैसे खिलाड़ी एक बार फिर अपनी टीम की कप्तानी करने वाले हैं। इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी परदीप नरवाल कप्तान की भूमिका नहीं निभाने वाले हैं और मुख्य रेडर के तौर पर ही वो यूपी योद्धा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।ProKabaddi@ProKabaddiCoach 🤝 CaptainWhat #SuperhitPanga strategy do you think these 'Giants' are making for the season?#vivoProKabaddiIsBack @GujaratGiants9:29 AM · Dec 15, 20212237Coach 🤝 CaptainWhat #SuperhitPanga strategy do you think these 'Giants' are making for the season?#vivoProKabaddiIsBack @GujaratGiants https://t.co/eevy6R4dL1Pro Kabaddi League, PKL के 8वें सीजन में कौन से खिलाड़ी किस टीम की कप्तानी करने वाले हैं:1- बंगाल वॉरियर्स - मनिंदर सिंह इस सीजन भी अपनी टीम की कप्तानी करने वाले हैं।2- दबंग दिल्ली केसी - जोगिंदर नरवाल को एक बार फिर दिल्ली की कप्तानी मिली है।3- पुनेरी पलटन - नितिन तोमर को इस सीजन पुणे का कप्तान बनाया गया है।4- बेंगलुरु बुल्स - पवन सेहरावत को बैंगलोर टीम का फुल टाइम कप्तान बनाया गया।5- गुजरात जायंट्स - सुनील कुमार एक बार फिर गुजरात की कप्तानी करने वाले हैं।6- तमिल थलाइवाज - सुरजीत सिंह इस सीजन तमिल टीम की कप्तानी करेंगे।7- यूपी योद्धा - नितेश कुमार लगातार दूसरे सीजन में यूपी टीम की कप्तानी करेंगे।8- यू मुंबा - फज़ल अत्राचली को फिर से मुंबई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।9- तेलुगु टाइटंस - रोहित कुमार इस सीजन तेलुगु टाइटंस की कमाल संभालने वाले हैं।10 - पटना पाइरेट्स - प्रशांत कुमार राय को पटना पाइेरट्स की कप्तानी मिली है।11- जयपुर पिंक पैंथर्स - दीपक निवास हूडा एक बार फिर जयपुर की कप्तानी करेंगे।12- हरियाणा स्टीलर्स - विकास कंडोला को हरियाणा की टीम की जिम्मेदारी दी गई है।