Haryana Steelers Announced Open Trial : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का टाइटल जीतने वाली हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने बहुत बड़ा ऐलान किया है। हरियाणा स्टीलर्स ने युवा खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रायल का ऐलान किया है। इसके तहत प्लेयर्स का ट्रायल लिया जाएगा और इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा स्टीलर्स की टीम के साथ जुड़ने का सुनहरा मौका मिल सकता है। हरियाणा स्टीलर्स फ्रेंचाइजी इस ओपन ट्रायल के जरिए युवाओं को प्रोफेशनल कबड्डी की तरफ ज्यादा से ज्यादा अग्रसर करना चाहती है।
हरियाणा स्टीलर्स के इस ओपन ट्रायल का आयोजन 8 फरवरी 2025 को हिसार में होगा। हिसार स्थित हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में सुबह 8:30 बजे से ट्रायल का आगाज हो जाएगा। हरियाणा स्टीलर्स ने ऐलान किया है कि वो नए-नए टैलेंट को बढ़ावा देना चाहते हैं। इससे उन्हें आगामी सीजन के लिए अपनी टीम को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
ओपन ट्रायल से मिलेंगे कबड्डी के फ्यूचर स्टार्स - मनप्रीत सिंह
हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह ने इस ओपन ट्रायल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा,
हम देश के बेहतरीन युवा टैलेंट को आगे लेकर जाना चाहते हैं। उन्हें बेहतर ट्रेनिंग का मौका मिलेगा और इससे हमें भी प्रो कबड्डी लीग का एक और टाइटल जीतने में मदद मिलेगी। इस इनोशिएटिव के जरिए हम एक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो कबड्डी में नए रिकॉर्ड कायम करे। उम्मीद है कि इसके जरिए हमें कबड्डी के फ्यूचर्स स्टार्स मिलेंगे।
आपको बता दें कि हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का टाइटल अपने नाम किया था। इससे पहले टीम 10वें सीजन में फाइनल तक पहुंची थी और 11वें सीजन में खिताब भी अपने नाम कर लिया। हरियाणा स्टीलर्स ने मनप्रीत सिंह की कोचिंग में पहली बार पीकेएल का टाइटल जीता है। अब फ्रेंचाइजी की कोशिश यही है कि आगे आने वाले सीजन में भी इसी तरह का प्रदर्शन किया जाए। इसके लिए टीम में नए और बेहतरीन खिलाड़ियों का होना काफी जरूरी है। इस ओपन ट्रायल से हरियाणा को कई जबरदस्त खिलाड़ी मिल सकते हैं। टीम में पहले से ही कई टैलेंटेड प्लेयर मौजूद हैं।